CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर कैसे हुआ क्रैश? भारतीय वायु सेना ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी जानकारी

देश के पहले चीफ ऑफ स्टाफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई। हादसा कैसे हुआ भारतीय वायु सेना ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रिपोर्ट सौंप दी।

How CDS Bipin Rawat's helicopter crashed, Indian Air Force informed Defense Minister Rajnath Singh
हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत की मौत हो गई। 
मुख्य बातें
  • Mi-17V5 हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत हो गई।
  • इसकी जांच तीनों सेनाओं द्वारा की गई।
  • जांच रिपोर्ट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंप दी गई।

नई दिल्ली: पिछले महीने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 13 अन्य की मौत हो गई भीषण विमान दुर्घटना की त्रिकोणीय सेवा जांच पूरी हो गई है। भारतीय वायु सेना ने 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर हादसे की, तीनों सेनाओं द्वारा की गई जांच के निष्कर्षों से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बुधवार को अवगत कराया। रिपोर्ट के बारे में डिटेल अभी तक जारी नहीं किया गया है।

सूत्रों के हवाले से पीटीआई की एक पूर्व रिपोर्ट के अनुसार, टीम ने संभावित मानवीय गलतियां समेत दुर्घटना के सभी संभावित परिदृश्यों की जांच की है या क्या यह क्रू मेंबर द्वारा भटकाव का मामला था जब हेलीकॉप्टर लैंडिंग की तैयारी कर रहा था। यह सुझाव दिया गया है कि दुर्घटना Mi-17V5 हेलीकॉप्टर में किसी तकनीकी खराबी का परिणाम नहीं थी। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर में किसी तकनीकी खामी के कारण यह हादसा नहीं हुआ था, लेकिन इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह ने इस हादसे की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का नेतृत्व किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस दल ने मानवीय त्रुटि या हेलीकॉप्टर के उतरने की तैयारी करते समय चालक दल के सदस्य के ध्यान भटकने की संभावना समेत दुर्घटना के सभी संभावित पहलुओं की समीक्षा की है। एयर मार्शल सिंह को हवाई दुर्घटना के मामलों की जांच करने वाले देश के सर्वश्रेष्ठ जांचकर्ताओं में से एक जाना जाता है। वह वर्तमान में भारतीय वायुसेना के प्रशिक्षण कमान का नेतृत्व कर रहे है, जिसका मुख्यालय बेंगलुरू में हैं।

दिसंबर के अंत में टाइम्स नाउ द्वारा प्राप्त जांच रिपोर्ट के विवरण के अनुसार, अधिकारियों ने मिग हेलीकॉप्टर के रूसी डिजाइनरों के साथ परामर्श किया था और तर्क दिया था कि हेलीकॉप्टर की 'तकनीकी विफलता पर कोई पुष्टि नहीं' है। यह भी बताया गया था कि यह 'हेलीकॉप्टर से बरामद ब्लैक बॉक्स से डिटेल प्राप्त करना कठिन' साबित हो रहा था।

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुई इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले 14 लोगों में जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह शामिल थे।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर