नई दिल्ली : राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्राओं के लिए अमेरिका से विशेष विमान बोइंग-777 गुरुवार को दिल्ली पहुंचा। इस विमान का निर्माण अमेरिकी कंपनी बोइंग ने किया है। इस एयरक्राफ्ट में अत्याधुनिक तकनीक, सुरक्षित संचार व्यवस्था, मिसाइल डिफेंस प्रणाली सहित कई ऐसी चीजें लगी हैं जो इसे खास बनाती हैं। इस विमान की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयर फोर्स वन से भी की जा रही है। यानि कि एयरफोर्स वन में जिस तरह की सुरक्षा प्रणाली लगी है कुछ वैसी ही सुविधाएं बोइंग-777 में भी हैं। आइए जानते हैं कि एयर इंडिया वन की खासियतों के बारे में-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।