नई दिल्ली। कोविड काल में बिहार चुनाव को संपन्न कराने के बाद एक बार फिर देश के पांच राज्यों में कोविड काल में ही मतदान कराया जा रहा है। कोरोना के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं ताकि बिनी किसी भय के मतदाता ईवीएम पर अपने मत का इस्तेमाल कर सकें और उसके साथ ही कोविड संक्रमण भी ना हो।
चुनाव आयोग से मतदान कर्मियों के साथ साथ आम मतदाओं को मास्क, ग्लव्स और फेस शील्ड की सलाह दी है। इसके साथ ही हर एक शख्स को थर्मल स्कैनिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
इस तरह से कराया जा रहा है सुरक्षित मतदान
दो गज की दूरी पर खास ध्यान
सामान्य तौर पर दो गज की दूरी, दवाई भी कड़ाई भी स्लोगन के जरिए लोगों को संदेश दिया जा रहा है तो चुनाव आयोग भी मतदाताओं को जागरुक बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि बिना कोविड के डर से किस तरह से वो सुरक्षित मतदान का हिस्सा बन सकता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।