मैं भी 111 विधायकों में से एक, बीजेपी में भेजना है तो निकाल दो, शिवपाल यादव के ट्वीट पर एक्सपर्ट राय

देश
ललित राय
Updated Apr 28, 2022 | 09:45 IST

राजनीति में रिश्तों का मोल शायद नहीं होता। अगर ऐसा होता तो शिवपाल यादव- अखिलेश यादव अलग क्यों होते। अगर एक हुए तो तल्खियां नहीं होती। विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद एक बार फिर चाचा भतीजे में शीत युद्ध जारी है।

Shivpal Yadav, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, Azam Khan, BJP
मैं भी 111 विधायकों में से एक, बीजेपी में भेजना है तो निकाल दो, शिवपाल यादव के ट्वीट पर एक्सपर्ट राय 

शिवपाल यादव की वैसे तो अपनी पार्टी है लेकिन विधायक वो समाजवादी पार्टी के टिकट पर हैं। विधानसभा चुनाव से पहले इस बात की कवायद की गई कि एसपी की मजबूती के लिए अखिलेश यादव और शिवपाल यादव दोनों को एक होना चाहिए। शिवपाल यादव, सपा के साथ आए। लेकिन उनके हाथ पहली निराशा तब लगी जब अखिलेश यादव ने महज उन्हें एक सीट दी और सपा के टिकट पर ही चुनावी समर में उतरने का फैसला किया। चुनावी नतीजों के बाद सपा विपक्ष हैं और जब पार्टी अपने विधायक दल की बैठक की तो शिवपाल यादव नाराज हुए। लेकिन सपा ने कहा कि वो पार्टी के हिस्सा तो है नहीं। घटक दलों की बैठक बाद में बुलाई जाएगी। लेकिन यह बात शिवपाल यादव को नागवार गुजरी और यह कहा जाने लगा कि वो अलग रास्ता तय कर सकते हैं। 

111 विधायकों में से एक हूं
शिवपाल यादव ने कभी नहीं कहा कि वो किसी खास दल का हिस्सा बनने जा रहे हैं लेकिन उनके कुछ ट्वीट ऐसे थे जिसका मतलब निकाला गया कि शायद वो बीजेपी के लिए सहानुभूति रख रहे हैं। मामला यहां से खराब होना शुरू हुआ जब अखिलेश यादव ने कहा कि जिन लोगों की बीजेपी से सहानुभूति हैं उन्हें निकाला जाएगा। इस बयान को शिवपाल यादव ने बचकाना बताया। बुधवार को उन्होंवे अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में भेजना है तो निकाल दो। इसके साथ बोले कियह एक गैर जिम्मेदाराना और बचकाना बयान है। मैं हाल के विधानसभा चुनाव में जीते सपा के 111 विधायकों में से एक हूं। अगर वह मुझे बीजेपी में भेजना चाहते हैं तो मुझे पार्टी से निकाल दें।

क्या कहते हैं जानकार

जानकारों का कहना है कि राजनीतिक दो तरह की होती है, एक तो जनता के बीच रहकर धरातल पर लड़ी जाती है। दूसरी परसेप्शन की लड़ाई होती है। अगर आप यूपी विधानसभा के नतीजों को देखें को तो उसमें कई तरह के संदेश छिपे हुए हैं। पहला संदेश तो यही है कि बीजेपी को अपने सामाजिक आधार को मजबूत करने के बारे में दोबारा सोचना होगा। दूसरा संदेश यह है कि समाजवादी पार्टी को अपनी तैयारी को और पुख्ता करना होगा। सवाल यह है कि क्या समाजवादी पार्टी आजम खान और शिवपाल की अनदेखी कहीं उन्हें भारी तो नहीं पड़ेगी। दरअसल इस सवाल का जवाब भविष्य में मिलेगा। लेकिन जिस तरह से आजम खान से शिवपाल ने मुलाकात की और पीड़ा बयां कि उससे साफ है कि अगर समाजवादी पार्टी के एमवाई समीकरण में सेंध लगी तो अखिलेश यादव की राह आसान नहीं होगी।

हार के बाद चौतरफा घिरे अखिलेश ! शिवपाल-आजम की करीबी पर क्या करेंगे मुलायम पुत्र

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर