Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार दिखेगा अपाचे- चिनूक का दम, IAF के 41 विमान भरेंगे उड़ान

देश
प्रभाष रावत
Updated Jan 13, 2020 | 13:45 IST

IAF Aircraft Republic Day Parade: आगामी गणतंत्र दिवस में 26 जनवरी 2020 को भारतीय वायुसेना के कुछ बेहद आधुनिक और नए हथियार पहली बार परेड में नजर आने वाले हैं।

Modern weapons of Indian Air Force to show on Republic Day
गणतंत्र दिवस पर दिखेंगे वायुसेना के आधुनिक हथियार 

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना गणतंत्र दिवस परेड में फ्लाईपास्ट के दौरान अपनी ताकत दिखाने की तैयारी कर रही है। 26 जनवरी 2020 को वायुसेना के कुछ ऐसे बेहद आधुनिक और नए हथियार नजर आएंगे जो अब से पहले परेड का हिस्सा नहीं बने हैं। गणतंत्र दिवस 2020 फ्लाईपास्ट में भारतीय वायु सेना के 41 विमान शामिल होंगे। इसमें 16 लड़ाकू विमान, 10 परिवहन विमान और 19 हेलीकॉप्टर शामिल शामिल हैं। फ्लाईपास्ट का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा।

अमेरिका से लिए गए अपाचे हमलवार हेलीकॉप्टर और चिनूक मालवाहक हेलीकॉप्टर पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हो जा रहे हैं। साथ ही IAF की परेड झांकी में 5 आधुनिक सिस्टमों के मॉडल को दिखाया जाएगा जिसमें फ्रांस से खरीदे गए राफेल विमान के अलावा स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान तेजस, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर, जमीन से हवा में मार करने वाला आकाश मिसाइल सिस्टम और हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल शामिल होंगे।

इसके अलावा वायुसेना की रीढ़ कहा जाने वाला सुखोई 30 एमकेआई, जगुआर, अपग्रेड किए गए मिग- 29 लड़ाकू विमान, एमआई 17 हेलीकॉप्टर, रुद्र हेलीकॉप्टर, ध्रुव हेलीकॉप्टर, सी130 जे सुपरहरक्युलिस विमान, सी17 ग्लोबमास्टर विमान और अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम से लैस विमान अलग- अलग के फॉरमेशन में उड़ान भरते नजर आएंगे।

गणतंत्र दिवस पर भारतीय वायुसेना की महिला शक्ति का भी असर दिखेगा। फ्लाइट लेफ्टिनेंट गगनदीप गिल और रीमा राय इस साल गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने के लिए 148 सदस्यीय भारतीय वायु सेना की टुकड़ी में चुनी गई दो महिला अधिकारी हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर