जमीन से कई हजार फीट ऊपर भारतीय वायु सेना ने दिखाया पराक्रम! 'जय हिंद' वाला वीडियो हुआ वायरल

Fighter Jets Refuel Mid-Air: जमीन से हजारों फीट ऊंचाई पर भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमानों की एयर रिफ्यूलिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों लड़ाकू विमान युद्धाभ्यास में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे।

IAF Su 30MKI fighter jets refuel mid-air with tanker aircraft of French Forces watch video
2 सुखोई विमानों की हवा में रिफ्यूलिंग  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • कई हजार फीट ऊपर वायु पराक्रम, वायुसेना का 'जय हिंद' वीडियो वायरल
  • 2 सुखोई विमानों की हवा में रिफ्यूलिंग
  • हजारों फीट ऊपर आसमान से सामने आय़ा रोमांच भरने वाला वीडियो

Fighter Jets Refuel Mid-Air: हजारों फीट ऊपर आसमान से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपमें रोमांच भर देगा। ऑस्ट्रेलिया के डार्विन शहर में होने वाले युद्धाभ्यास में भारतीय सेना भी हिस्सा लेने गई है लेकिन उससे पहले ही ये वीडियो सामने आ गया। वीडियो में दिख रहा है कि आसमान में एक बड़ा हवाई जहाज है और उसके पीछे-पीछे दो लड़ाकू विमान नजर आ रहे हैं। ये दोनों लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना के सुखोई लड़ाकू विमान हैं और आगे फ्रांस की एयरफोर्स का टैंकर एयरक्राफ्ट है ।

एक साथ दो लड़ाकू विमानों की रिफ्यूलिंग

दोनों लड़ाकू विमानों SU 30 MKI में बड़े टैंकर विमान के जरिए  एक साथ हवा में ईंधन भरा जा रहा है । 48 सेकंड का ये वीडियो आपके अंदर रोमांच भर देगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे टैंकर एयरक्राफ्ट से निकले हुए फ्यूल पाइप की ओर SU 30MKI के फ्यूल नोजल को ले जाया जा रहा है और बड़ी ही सटीकता से भारतीय वायुसेना का पायलट फ्यूल पाइप से फ्यूल नोजर का कनेक्शन करवा देता है।

भारत आ रहे राफेल विमानों में 30000 फीट की ऊंचाई पर हवा में भरा गया ईंधन, तस्वीरें आईं सामने

वायरल हुआ वीडियो

जमीन से हजारों फीट ऊपर एक साथ दो-दो लड़ाकू विमानों से ईंधन भरने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान ऑस्ट्रेलिया के डारविन में एयरफोर्स के युद्ध अभ्यास पिच ब्लैक 22 में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान हवा में फ्रांस के टैंकर एयरक्राफ्ट ने हवा में ईंधन भरा। पिच ब्लैक 2022 में 17 देशों की वायुसेनाएं युद्ध अभ्यास करेंगी। ये युद्ध अभ्यास 6 सितंबर तक चलेगा।

Rafale Fighter Jets:एयरफोर्स की ताकत और बढाने आ गया राफेल लड़ाकू विमानों का चौथा जत्था- Video

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर