Sharad Pawar: शरद पवार के नेतृत्व में राष्ट्र मंच की अहम बैठक आज, आखिर क्यों टिकी है सबकी नजर

देश
ललित राय
Updated Jun 22, 2021 | 06:36 IST

राष्ट्र मंच के बैनर तले शरद पवार गैर कांग्रेसी दलों के साथ गुफ्तगू करने वाले हैं। इस गुफ्तगू को नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ तैयारी के मद्देनजर अहम माना जा रहा है।

Sharad Pawar, Prashant Kishor, 2024 general election, Rashtra Manch, Yashwant Sinha,
शरद पवार के नेतृत्व में आज राष्ट्र मंच की बैठक होगी 
मुख्य बातें
  • राष्ट्र मंच से जुड़े दिग्गजों की मंगलवार शाम 4 बजे होगी बैठक
  • शरद पवार के नेतृत्व में विपक्ष के नेता आपस में करेंगे विचार विमर्श
  • 2024 आम चुनाव से पहले तीसरे मोर्च को पुनर्जीवित करने की कवायद

2024 का आम चुनाव अभी बहुत दूर है, लेकिन विपक्ष की नजर अभी से चुनावी मंजिल पर है। बदलाव या उसकी संभावना राजनीति का अहम हिस्सा है, बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की जीत के बाद विपक्ष के हौसले बुलंद हैं। विपक्ष के रणनीतिकारों को लगता है कि अगर सभी लोग अपने मतांतरों को एक किनारे कर साथ आए तो तस्वीर बदल सकती है। इन सबके बीच मंगलवार शाम को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की अगुवाई में अहम बैठक होने जा रही है। बता दें कि हाल ही में ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने शरद पवार से दो दौर की लंबी बातचीत मुंबई में की थी। 

क्या है राष्ट्र मंच
राष्ट्र मंच, जनवरी 2018 में पूर्व भाजपा नेताओं यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा स्थापित एक राजनीतिक कार्रवाई समूह, बैठक कर रहा है, मंगलवार की बैठक के लिए आमंत्रित लोगों में उन दलों के नेता शामिल हैं जो अब तक मंच से जुड़े नहीं हैं।यह पहली बार है जब पवार बैठक की मेजबानी करेंगे। उनका यह फैसला ऐसे दिन आया जब वह दो सप्ताह में दूसरी बार चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मिले।

पवार ने की पहल
पवार की यह पहल ऐसे समय में आई है जब तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा से मुकाबले के लिए संघीय मोर्चा बनाने का आह्वान किया है।मेरा दृढ़ मत है कि जहां तक विपक्षी एकता का संबंध है, हमें सबसे अच्छा होने का इंतजार नहीं करना चाहिए, और जो भी इच्छुक है उसके साथ शुरू करना चाहिए। यह इच्छुकों का गठबंधन होना चाहिए, ”यशवंत सिन्हा, जो टीएमसी में शामिल होकर मार्च में सक्रिय पार्टी की राजनीति में लौट आए।

ये नेता बैठक में हो सकते हैं शामिल
बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी, आप सांसद संजय सिंह, राकांपा सांसद मजीद मेमन, सपा नेता घनश्याम तिवारी, जदयू के पूर्व नेता पवन वर्मा और पूर्व राजदूत केसी जैसे गैर राजनीतिक हस्तियां शामिल हैं. सिंह और प्रोफेसर अरुण कुमार उन लोगों में शामिल हैं जो अतीत में राष्ट्र मंच की बैठकों में शामिल हो चुके हैं।

लेकिन इस बार राजद नेता और राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और उनके भाकपा समकक्ष डी राजा समेत अन्य को भी आमंत्रित किया गया है.हालांकि, कांग्रेस के दोनों नेता मनीष तिवारी और शत्रुघ्न सिन्हा के अनुपस्थित रहने की संभावना है। तिवारी ने कहा कि वह पंजाब में अपने लोकसभा क्षेत्र में हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर