Independence Day Speech: सुनें अटल बिहारी का वो यादगार भाषण, जब परमाणु परीक्षण के बाद लालकिले से पाकिस्तान को दिया था संदेश

देश
किशोर जोशी
Updated Aug 05, 2022 | 13:50 IST

Independence Day Speech in Hindi 2022 (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में 2022): 15 अगस्त की बात हो और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र ना हो, ऐसा हो नहीं सकता है। उनका एक भाषण हम आपको यहां सुना रहे हैं।

Independence Day Speech Listen the memorable speech of Atal Bihari Vajpayee from the Red Fort after the nuclear test
इस भाषण में चीन और पाक को पैगाम देने के साथ वैश्विक जगत को भी अटल ने दी थी नसीहत 
मुख्य बातें
  • पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने 15 अगस्त को लालकिले से दिया था यादगार भाषण
  • इस भाषण में चीन और पाक को पैगाम देने के साथ वैश्विक जगत को भी अटल ने दी थी नसीहत
  • अटल की भाषण शैली की मुरीद थी जनता

Independence Day Speech in Hindi 2022 (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में 2022): देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। 15 अगस्त को देश की आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे और इस खास मौके विभिन्न जगहों पर तरह-तरह की प्रतियोगिता या कार्यक्रमों का आयोजन होगा। ऐसे मौके पर जब हम इस अमृत महोत्सव को बना रहे हैं तो कुछ नेताओं के भाषण भी वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक भाषण देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का है जो उन्होंने 15 अगस्त 1998 को लालकिले की प्राचीर से तब दिया था जब भारत ने परमाणु परीक्षण किया था।

परमाणु परीक्षण के बाद का भाषण

अपनी स्वतंत्रता को अक्षुण रखने के लिए हमने 11 और 13 मई को पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था। पोखरण परमाणु विस्फोट एक रात का खेल नहीं था. हमारे वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, टेक्नीशियनों और सुरक्षाबलों की वर्षों की तपस्या का यह फल था। 25 साल पहले स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने जिस इमारत की नींव रखी थी, मैंने उस पर इमारत को खड़ा करने का काम किया है। मैं जानता हूं कि मैं निमित्त मात्र हूं, इस उपलब्धि का सेहरा वैज्ञानिकों की कुसाग्र बुद्धि और जवानों की अतुलनीय मेहनत को जाता है।'

Independence Day Speech 2022: स्वतंत्रता दिवस पर ऐसे तैयार करें अपना भाषण, ये हैं टिप्स

इस भाषण के जरिए अटल बिहारी वाजपेयी पाकिस्तान और चीन को भी पैगाम दे रहे हैं। अटल बिहारी आगे कहते हैं, 'मै पूरे दावे से कह रहा हूं कि दुनिया की कोई भी ताकत हमें हमारे निर्धारित मार्ग से दूर नहीं कर सकती है। राष्ट्र की एकता, अखंडता औऱ सुरक्षा के लिए हम बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं।'

चीन और पाकिस्तान को पैगाम

एक शानदार संदेश देते हुए वाजपेयी आगे कहते हैं, 'हम अपने पड़ोसी देशों से अपने संबंध सुधारना चाहते हैं। हम जानते हैं कि युद्ध को टालने का सबसे बड़ा तरीका युद्ध को ना होने देना है। पाकिस्तान से हम किसी भी विषय पर और किसी भी स्तर पर बात करने को तैयार है...मेरा मानना है कि दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका बातचीत से हल ना हो सके। पाकिस्तान हो या चीन, हम सबसे मैत्री भाव से बातचीत करते हुए समस्या का हल ढूंढ़ने का प्रयास करते रहेंगे। सीमापार से होने वाली आतंकी कार्रवाईया अघोषित युद्ध के समान हैं। सरकार ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है।'

Happy Independence Day Images 2022: इन शानदार तिरंगे वाली तस्वीरों को लगाकर मनाएं 75वां स्वतंत्रता दिवस, यहां से करें डाउनलोड

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर