नई दिल्ली : भारत में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) का आंकड़ा गुरुवार को 100 करोड़ के पार होने वाला है। इस आंकड़े के साथ ही कोरोना महामारी (Corona Crisis) के खिलाफ जंग में भारत कीर्तमान बनाएगा। इसके साथ ही यह आंकड़ा छूने वाला भारत दुनिया का दूसरा देश बन जाएगा। इससे पहले चीन अपने यहां 100 करोड़ वैक्सीन की डोज लगा चुका है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए सरकार की तरफ से तैयारी की गई है।
टीकाकरण का अभियान जब 100 करोड़ के पार पहुंचेगा तो इस विशेष अवसर पर रेलगाड़ियों, विमानों एवं पानी के जहाजों से लाउडस्पीकर के जरिए इस कीर्तिमान की घोषणा की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अर्जुन मंडाविया लालकिले से टीकाकरण अभियान पर एक विशेष वीडियो फिल्म जारी करेंगे। इस मौके पर लाल किले पर तिरंगा भी फहराया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी अपने नेताओं को राज्यों में टीकाकरण केंद्रों पर भेज रही है। स्पाइस जेट अपने विमानों पर '100 करोड़' का आंकड़ा प्रदर्शित करेगी। राज्य सरकारों ने भी अपने यहां कार्यक्रमों की तैयारी की है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।