India-Israel relation : बीते देशकों में भारत और इजरायल दोनों देशों के संबंध काफी मजबूत हुए हैं और रणनीतिक साझेदारी बढ़ी है। रक्षा क्षेत्र में सहयोग नई ऊंचाई पर पहुंचा है। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित हुए 30 साल भी हो गए हैं। राजनयिक संबंधों के इस सुनहरे दौर के उपलक्ष्य में अब भारत और इजरायल ने 'विजन स्टेटमेंट' जारी किया है। भारत यात्रा पर आए इजरायल के रक्षा मंत्री बेन्नी गैंट्ज ने गुरुवार को अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ 'विजन स्टेटमेंट' जारी किया। यह स्टेटमेंट आने वाले समय में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाएगा।
राजनाथ सिंह- गैंट्स के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई
'विजन स्टेटमेंट' जारी करने से पहले दिल्ली में भारत और इजरायल के रक्षा मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस बैठक में दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग और ज्वलंत वेश्विक मुद्दों एवं क्षेत्रीय परिदृश्य पर चर्चा की। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए राजनाथ सिंह ने अपने ट्टीट में कहा, 'इजरायल के रक्षा मंत्री बेंजामिन गैंट्ज के साथ गर्मजोशी के साथ एक सार्थक बैठक हुई। इस द्विपक्षीय बैठक के दौरान वैश्वक एवं क्षेत्रीय हालात के साथ-साथ रक्षा सहयोग और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई। इजरायल के साथ हम अपनी रणनीतिक साझेदारी को बहुत ज्यादा अहमियत देते हैं।'
इजरायल रक्षा मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
उन्होंने आगे कहा, 'हमें इस बात की खुशी है कि दोनों देशों ने 'विजन स्टेटमेंट' जारी किया है। यह भविष्य में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करेगा। आपसी रक्षा सहयोग एवं रणनीतिक भागीदारी को और आगे ले जाने के लिए दोनों देशों के बीच व्यापक सहमति बनी है।' गुरुवार को दिल्ली पहुंचे गैंट्ज को तीनों सेनाओं की तरफ से गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर राजनाथ सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। इसके बाद इजरायल के रक्षा मंत्री ने नेशनल वार मेमोरियल पर पुष्पचक्र अर्पति किए। विदेश मंत्री एस जयशंकर अक्टूबर 2021 में इजरायल की यात्रा पर गए थे। जबकि पीएम मोदी गत 2 नवंबर को ग्लासगो में इजरायल के पीएम नफ्ताती बेनेट से मिले।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।