नई दिल्ली, Protests against CAA LIVE: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship amendment act) पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रोक लगाने से इंकार कर दिया था। ये बात अलग है कि केंद्र सरकार को 15 जनवरी तक इस विषय पर जवाब भी देना है। इस कानून के खिलाफ देश के अलग अलग राज्यों में लोग सड़कों पर हैं। लेकिन इसके साथ ही राजनीतिक दलों द्वारा सियासी रोटियां भी सेंकी जा रही है।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहां-कहां विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं इसके लिए हम आपको दे रहे हैं सबसे सटीक अपडेट जो जुड़े रहिए हमारे साथ -
Sub-Heading as H2: Protests against CAA:
2.00 PM: उत्तर प्रदेश के राज्य परिवहन निगम की एक बस को आग के हवाले किया गया। नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लगाई गई आग। फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
1.55 PM: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्वीट कर बताया कि जनपथ मेट्रो स्टेशन के निकास और प्रवेश द्वार बंद रहेंगे और मेट्रो यहां नहीं रूकेगी।
1.45 PM: कोलकाता में फिल्म-निर्माता अपर्णा सेन बोलीं- हमारा देश विविधताओं से भरा है, जिसमें कई भाषाएं, संस्कृतियां, जातीयताएं हैं जो हम सबको एक सूत्र में फिरोएं रखता है, अगर वह धागा टूट गया तो देश टूट जाएगा।
1.35 PM: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल बोले- मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो प्रदर्शन को हिंसक ना बनाएं। कानून के अनुसार, मैंने संसद में भी कहा था कि किसी भी धर्म को इस अधिनियम से बाहर नहीं किया जाना चाहिए।
1.25 PM: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 18 दिसंबर को आदेश जारी दिया था जिसमें बताया गया कि कि कानून और व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 19 दिसंबर को मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग और बवाना में आज सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक वॉयस, एसएमएस, इंटरनेट सेवाएं रोक दी जाएंगी।
1.20 PM: कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट करके बताया, कि उनकी पत्नी और बेटी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनको मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।'
'1.10 PM: नागरिकता कानून संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- आज देश में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। आज सभी नागरिकों में एक डर है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह इस कानून को न लाए बल्कि युवाओं को रोजगार दे।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, भोपाल, पुणे समेत देश के कई बड़े शहरों में नागरिकता कानून के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं जिसे देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।