Corona Case: खुद को दोहरा रहा कोरोना! गत 24 घंटे में इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा केस, सबसे ज्यादा मौतें

Corona Cases in India in 24 hours: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 25 घंटे में देश में कोविड-19 के 46,951 नए केस सामने आए हैं जबकि 212 लोगों की मौत हुई है।

India records 46,951 cases and 212 deaths in last 24 hours
नवंबर के बाद देश में सबसे बड़ा उछाल, जनवरी के बाद सबसे ज्यादा मौतें। 
मुख्य बातें
  • देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, महाराष्ट्र में सबसे अधिक
  • महाराष्ट्र के बाद पंजाब में सबसे ज्यादा मामले, केरल की भी हालत खराब
  • पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 46,951 नए केस सामने आए हैं

नई दिल्ली : देश में कोरोना की हालत दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है। केंद्र और राज्य सरकारों के उपायों के बायजूद कोरोना के नए मामलों का बढ़ना जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 46,951 नए केस सामने आए हैं जबकि 212 लोगों की मौत हुई है। यह सात नवंबर के बाद संक्रमण का सबसे ज्यादा मामला है जबकि गत नो जनवरी को इस महामारी से 228 लोगों की मौत हुई थी। रविवार को देश में कोरोना के 43,846 नए मामले सामने आए और 197 लोगों की जान गई। सात नवंबर को कोरोना के 50,356 केस मिले थे। 

महाराष्ट्र शीर्ष पर
पिछले 24 घंटे में जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं उन्हें महाराष्ट्र शीर्ष पर है। इस राज्य में पिछले 24 घंटे में 30,535 केस, पंजाब में 2,644, केरल में 1,875 केस, कर्नाटक में 1,715 केस और गुजरात में 1,580 केम मिले। वहीं, पिछले 24 घंटे में इस महामारी से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में 99, पंजाब में 44, केरल में 12 और छत्तीसगढ़ में 10 हुई हैं।     

इन पांच राज्यों से 80 प्रतिशत मामले
बीते कुछ दिनों में महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में जिस तरह से इजाफा हुआ है। उससे केंद्र और राज्य सरकारों दोनों को चिंता में डाल दिया है। इन पांच राज्यों में कोरोना के नए केस में तेजी से उछाल पाया गया है। पिछले 24 घंटे में देश भर में इस महामारी के जितने मामले हैं उनमें से 80 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा इन्हीं पांच राज्यों से है। 

कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,11,51,468 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है। हालांकि देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और अब वह 95.75 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर