नई दिल्ली: देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार कमी हो रही है। इस मोर्चे पर भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है और 146 दिन बाद पहली बार कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 3.63 के नीचे पहुंच गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 29,398 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 97,96,770 हो गई। इसी दौरान देश में 414 लोगों की मौत हो गई, दिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,42,186 हो गई।
लगभग 93 लाख मरीज हुए ठीक
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 92,90,834 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं जिसमें पिछले 24 घंटों में 37,528 मरीज शामिल हैं। रिकवरी रेट 94.84 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। देश में 3,63,749 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 3.71 प्रतिशत है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख से ज्यादा हो गयी थी। इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को संक्रमितों की कुल संख्या 40 लाख से ज्यादा हो गयी।
रिकवरी रेट में लगातार हो रहा है सुधार
ठीक होने वाले मामलों और नए आने वाले मामलों के बीच का अंतर भी सुधर रहा है और इसी की बदौलत रिकवरी रेट भी 94.84% पर पहुंच गया है। नए मामलों में 79.90% मामले 10 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से आ रहे हैं। कर्नाटक में एक दिन में सर्वाधिक मरीज 5,076 ठीक हुए हैं जबकि इसके बाद महाराष्ट्र में 5,068 मरीज और उसके बाद केरल में 4,847 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि संक्रमण के कारण दम तोड़ने वाले 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीज पहले से गंभीर रोगों से ग्रस्त थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।