नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में शुक्रवार को एक बार फिर बड़ा उछाल देखा गया, जब यहां संक्रमण के 1 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए। इससे पहले कोविड की दूसरी लहर के दौरान ऐसा देखने को मिला था, जब एक दिन में कोविड के 1 लाख से अधिक केस दर्ज किए जा रहे थे। बढ़ते मामलों ने एक बार फिर कोविड महामरी को लेकर चिंता बढ़ाई है, जिसकी वजह से बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में 302 मरीज जान गंवा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 1,17,100 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 302 मरीजों ने इस घातक संक्रामक रोग से जान गंवाई है। इसके साथ ही देशभर में कोविड महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,83,178 हो गई है।
Punjab: इटली से अमृतसर पहुंची चार्टर्ड फ्लाइट में 125 यात्री निकले कोविड पॉजिटिव
देश में बढ़ते कोविड केस के बीच पॉजिटिविटी रेट और एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिसका आंकड़ा अब तीन लाख को पार कर चुका है। बीते 24 घंटों के दौरान 30,836 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब रहे, जबकि देश में अब कोविड-19 के कुल एक्टिव केस 3,71,363 हो गए हैं। वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर यहां 7.74 फीसदी हो गई है।
'भारी पड़ सकता है Omicron को हल्के में लेना', बढ़ते खतरे के बीच WHO की चेतावनी
देश में बढ़ते कोविड केस लिए कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जिसके 3,000 से अधिक केस अब तक सामने आ चुके हैं। देश के 27 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक ओमिक्रोन के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक ओमिक्रोन के 3,007 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1,199 लोग इससे उबरने में कामयाब रहे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।