नई दिल्ली : देशभर में कोविड-19 की बेकाबू रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को यहां एक बार फिर लगभग 2.83 लाख नए कोविड केस बीते 24 घंटों के भीतर दर्ज किए गए, जबकि इसी अवधि में कोविड महामारी से 441 लोगों ने जान गंवा दी। देश में कोविड के एक्टिव केस का आंकड़ा 18 लाख को पार कर चुका है, जबकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 15 फीसदी से अधिक हो गई है। वहीं ओमिक्रोन के केस में भी लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोविड-19 के 2,82,970 केस दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले के मुकाबले 44,889 अधिक है। इस अवधि के दौरान 441 लोगों ने कोविड-19 से जान गंवाई। बीते 24 घंटों के दौरान हालांकि कोविड-19 से 1,88,157 मरीज उबरने में कामयाब रहे, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 15.13 फीसदी दर्ज की गई है।
देशभर में ओमिक्रोन के मामलों की बात करें तो जीनोम सीक्वेंसिंग से इसके 8,961 केस की पुष्टि की जा चुकी है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को ओमिक्रोन के मामलों में 0.79 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, संक्रमण के सभी नमूनों का जीनोम सीक्वेंसिंग संभव नहीं है, लेकिन कोविड-19 की मौजूदा लहर में अधिकतर मामले ओमिक्रोन के ही हैं।
कोविड को रोकने के लिए रिस्क आधारित दृष्टिकोण अपनाए भारत, न कि ब्लैंकेट बैन: WHO भारत प्रमुख
वहीं देश में कोविड के कुल एक्टिव केस बढ़कर 18,31,000 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 4.83 फीसदी है। यह बीते 232 दिनों में देशभर में उपचाराधीन मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 31 मई, 2021 को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल एक्टिव केस 18,95,520 दर्ज किए गए थे। एक्टिव केस में बढ़ोतरी के साथ ही देश में कोविड से उबरने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर घटकर 93.88 फीसदी हो गई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।