नई दिल्ली : देशभर में कोविड-19 के रविवार को एक बार फिर 3 लाख से अधिक केस दर्ज किए गए, जबकि 500 से अधिक लोगों ने इस घातक संक्रामक रोग से जान गंवा दी। तमाम प्रतिबंधों, कोविड वैक्सीनेशन के बावजूद संक्रमण के बढ़ते मामलों और इसकी वजह से होने वाली मौतों ने चिंता बढ़ाई है। हालांकि विशेषज्ञ लगातार कोविड रोधी टीकाकरण पर जोर दे रहे हैं, जो मरीजों के गंभीर स्थिति में पहुंचने या मौतों की संख्या रोकने में खास तौर पर कारगर बताया जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार जो जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 3,33,533 नए केस देशभर में दर्ज किए गए हैं। यह संख्या एक दिन पहले के मुकाबले 4,171 कम है, लेकिन चिंताजनक स्तर पर बनी हुई है। इसी अवधि के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 525 मरीजों ने जान गंवाई है, जबकि 2,59,168 मरीज इस घातक संक्रामक रोग से उबरने में कामयाब रहे। कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की दर इस समय 93.18 प्रतिशत है।
कोरोना से रिकवरी के कितने दिन बाद लगेगी वैक्सीन डोज, जानें क्या कहती है नई 'गाइडलाइन'
देश में बढ़ते कोविड केस के बीच एक्टिव मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और यह रविवार को कुल 21,87,205 दर्ज किया गया। यह इस समय देश में मिले संक्रमण के कुल मामलों में का 5.57 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों के दौरान इसमें 73,840 मरीजों की बढ़ोतरी हुई है।
वहीं कोविड संक्रमण की रोजाना दर 17.78 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं कोविड वैक्सीनेशन कवरेज की बात करें तो देशभर में रविवार सुबह 7 बजे तक 161.92 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन डोज लोगों को लग चुका है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।