DRDO ने बनाई भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्टल ASMI, सेना के कार्यक्रम में किया प्रदर्शित

देश
Updated Jan 13, 2021 | 16:02 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्तौल ASMI डीआरडीओ ने भारतीय सेना के साथ मिलकर बनाई है। इसे सेना के इनोवेशन डिस्प्ले इवेंट में प्रदर्शित किया गया।

ASMI
स्वदेशी मशीन पिस्टल ASMI  |  तस्वीर साभार: ANI

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने कहा है कि उसने देश की पहली स्वदेशी मशीन पिस्टल ASMI विकसित की है। भारतीय सेना की मदद से डीआरडीओ द्वारा विकसित की गई पिस्तौल रक्षा बलों में 9 MM पिस्तौल की जगल लेगी। इसे आज सेना के नवाचार प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदर्शित किया गया।

DRDO द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, 'मशीन पिस्टल 100 मीटर की दूरी से फायर कर सकती है और यह इजरायल की उजी सीरीज की तोपों की श्रेणी में है। इसने तैयारी के अंतिम चार महीनों में 300 से अधिक राउंड फायर किए हैं।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर