श्रीनगर: भारत ने पाकिस्तान को एक फिर मुंहतोड़ जवाब दिया है। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा अकारण की जा रही गोलीबारी का जवाब देते हुए शुक्रवार को भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी लॉन्चपैड्स को निशाना बनाया जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, आर्मी द्वारा यह एक्शन लीपाघाटी में किया गया जिसमें एक महिला की मौत भी हुई है। डॉन के मुताबिक, भारत ने मोर्टार और मध्यम श्रेणी के हथियारों का उपयोग करते हुए विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई की।
वायरल हो रहे हैं वीडियो
भारत द्वारा की गई इस कार्रवाई के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहे हैं हालांकि टाइम्स नाउ इनकी पुष्टि नहीं करता है। पाकिस्तानी मीडिया में चल रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि यहां भारत की कार्रवाई में कई ईमारतें जमीदोंज हुई हैं। पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो भारत की तरफ से इस तरह का एक्शन पहले कभी नहीं किया गया। भारत द्वारा यह कार्रवाई शनिवार तड़के करीब चार बजे की गई। ये कार्रवाई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर की गई।
घाटी में घुसने के प्रयास में कई आतंकी
आपको बता दें सुरक्षा बलों को लगातार इस बात के इनपुट मिल रहे हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर से बड़ी संख्या में आतंकी कश्मीर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश में है। आतंकियों की हर चाल को नाकाम करने के लिए सुरक्षाबल लगातार सीमा पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। हाल के दिनों में भारत ने घाटी में पाकिस्तान के रहने वाले कई आतंकियों को मार गिराया है।
पाकिस्तानी गोलीबारी में एक नागरिक की मौत
इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांवों में अकारण की गई गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई थी। पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांवों में बड़ी संख्या में मोर्टार के गोले दागे गए जिसमें मोहम्मद सादिक नामक व्यक्ति की मौत हो गई। ये गोलीबारी शुक्रवार रात करीब पौने नौ बजे पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में बिना उकसावे की की गई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।