सेना ने जवानों से 89 ऐप्स डिलीट करने को कहा, फेसबुक-इंस्टाग्राम-टिक टॉक हैं शामिल, ये है कारण,पढ़ें पूरी लिस्ट

देश
लव रघुवंशी
Updated Jul 08, 2020 | 22:48 IST

भारतीय सेना ने अपने कर्मियों को सूचनाओं को लीक होने से रोकने के लिए अपने स्मार्टफोन से फेसबुक, टिक टॉक, ट्रू-कॉलर और इंस्टाग्राम सहित 89 ऐप्स हटाने के लिए कहा है।

Instagram
सेना ने उठाया बड़ा कदम 
मुख्य बातें
  • सेना ने अपने कर्मियों से 89 मोबाइल ऐप्स डिलीट करने को कहा है
  • सुरक्षा के दृष्टिकोण से ये कदम उठाया गया है
  • फेसबुक-इंस्टाग्राम-टिक टॉक आदि ऐप्स इस लिस्ट में शामिल हैं

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने अपने कर्मियों को फेसबुक, टिक टॉक, ट्रू कॉलर और इंस्टाग्राम सहित 89 स्मार्टफोन को हटाने के लिए कहा है, ताकि सूचानाओं को लीक होने से रोका जा सके। भारतीय सेना के स्रोत से ये जानकारी सामने आई है। सेना के जवानों को डेली हंट जैसे न्यूज ऐप के साथ टिंडर, काउच सर्फिंग जैसे डेटिंग ऐप को भी हटाने के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा गेम्स में पबजी के साथ और भी हटाने के लिए कहा गया है।

इस संबंध में एक लिस्ट सामने आई है, जिसमें मैंसेजिंग प्लेटफॉर्म्स, वीडियो होस्टिंग, कंटेंट शेयरिंग, वेब ब्राउजर्स, वीडियो एंड लाइव स्ट्रीमिंग, यूटीलिट ऐप्स, गेमिंग ऐप्स, ई-कॉमर्स, डेटिंग ऐप्स, एंटी वायरस, एनडब्ल्यू, न्यूज ऐप्स, ऑनलाइन बुक रीडिंग ऐप्स, हीथ ऐप्स, नॉलेज ऐप्स, म्यूजिक ऐप्स और ब्लॉगिंग/माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप्स हैं। 

सेना ने सुरक्षा बलों के जवानों से उनके स्मार्टफोन से 89 ऐप हटाने की समय सीमा 15 जुलाई तक तय की है। हालांकि, उन्हें व्हाट्सएप, टेलीग्राम, सिग्नल, यूट्यूब और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी।

चीन के साथ जारी सीमा विवाद को लेकर हाल ही में भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 59 चाइनीज मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया। इसमें टिक टॉक, यूसी ब्राउजर और अन्य चाइनीज ऐप शामिल हैं। सरकार ने देश की संप्रुभता, एकता और रक्षा के लिए खतरा बताते हुए इन 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया। 

इन ऐप्स पर लगाया गया प्रतिबंध

टिक टॉक, शेयर इट, क्वाई, यूसी ब्राउजर, बाइंडू मैप, शीइन, क्लेश ऑफ किंग्स, डीयू बैटरी सेवर, हेलो, लाइकी, यूकैम मेकअप, एमआई कम्यूनिटी, सीएम ब्राउजर्स, वायरस क्लीनर, APUS ब्राउजर, ROMWE, क्लब फैक्टरी, Newsdog, ब्यूट्री प्लस, WeChat, यूसी न्यूज, QQ मेल, Weibo, Xender, QQ म्यूजिक, QQ न्यूजफीड, बिगो लाइव, सेल्फीसिटी, मेल मास्टर, पैरेलल स्पेस, Mi वीडियो कॉल - Xiaomi, WeSync, ES फाइल, एक्सप्लोरर, VIVA वीडियो- QU वीडियो इंक, Meitu, विगो वीडियो, न्यू वीडियो स्टेटस, डीयू रिकॉर्डर, Vault- Hide, Cache Cleaner DU App, studio, डीयू क्लीनर, डीयू ब्राउजर, Hago Play With New Friends, कैम स्कैनर, क्लीन मास्टर - चीता मोबाइल, वंडर कैमरा, फोटो वंडर, क्यूक्यू प्लेयर, वी मीट, स्वीट सेल्फी, Baidu ट्रांसलेट, Vmate, क्यूक्यू इंटरनेशनल, QQ सिक्योरिटी सेंटर, QQ लॉन्चर, यू वीडियो, वी फ्लाई स्टेटस वीडियो, मोबाइल लीजेंड और डीयू प्राइवेसी। 


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर