Indian Navy Day 2019, नई दिल्ली : देश में हर साल 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है। यह खास दिन समुद्र में भारत के दमखम के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है, जिस दौरान नौसेना के जांबाज व वीर सपूतों को याद किया जाता है। यह दिन भारतीय नौसेना के अद्भुत व अदम्य शौर्य को दर्शाता है, जब 1971 में उसने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।
बात 3 दिसंबर, 1971 की है, जब पाकिस्तान की सेना ने सीमा लांघते हुए भारत के सीमावर्ती इलाकों में हमला बोल दिया था। भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' चलाया गया था, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध की औपचारिक शुरुआत हो गई। तब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय नौसेना ने कराची स्थित पाक नौसेना मुख्यालय को निशाना बनाया था।
भारत की ओर से की गई इस कार्रवाई में 3 विद्युत क्लास मिसाइल बोट, 2 एंटी-सबमरीन और एक टैंकर शामिल किए गए थे। पहली बार एंटी शिप मिसाइल का भी इस्तेमाल किया गया। भारत की इस कार्रवाई ने पाकिस्तान की सैन्य ताकत को तबाह कर दिया। भारत की ओर किया गया जवाबी हमला इतना जबरदस्त था कि कराची बंदरगाह जहां पूरी तरह तबाह हो गया, वहीं सात दिनों तक वहां आग जलती रही थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।