नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 जुलाई 22 को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, कोलकाता में प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट दुनागिरी को हुगली नदी में लॉन्च करेंगे।
उत्तराखंड की पर्वत श्रृंखला से मिला नाम
दूनागिरी, का नाम उत्तराखंड में एक पर्वत श्रृंखला के नाम पर रखा गया है। 'दूनागिरी' P17A फ्रिगेट्स का चौथा जहाज है। ये बेहतर स्टील्थ फीचर्स, उन्नत हथियार, सेंसर और प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम के साथ P17 फ्रिगेट्स (शिवालिक क्लास) के फॉलो-ऑन हैं।'दूनागिरी' पूर्ववर्ती 'दूनागिरी', लिएंडर क्लास एएसडब्ल्यू फ्रिगेट का पुनर्जन्म है, जो 05 मई 1977 से 20 अक्टूबर 2010 तक अपनी 33 वर्षों की सेवा में कई चुनौतीपूर्ण संचालन और बहुराष्ट्रीय अभ्यासों में शामिल रहा था।
तीन साल में चौथे फ्रिगेट का लॉंच
P17A प्रोजेक्ट के पहले दो जहाजों को 2019 और 2020 में एमडीएल और जीआरएसई में लॉन्च किया गया था। तीसरा जहाज (उदयगिरी) इस साल की शुरुआत में 17 मई 22 को एमडीएल में लॉन्च किया गया था। इतने कम समय में चौथे जहाज का लॉंच आत्मनिर्भर होती नौसेना की बढ़ती ताकत का प्रमाण है।
आत्मनिर्भर होती नौसेना का प्रतीक
P17A जहाजों को भारतीय नौसेना के नौसेना डिजाइन निदेशालय (DND) द्वारा इन-हाउस डिजाइन किया गया है, जिसने अतीत में स्वदेशी युद्धपोतों के कई वर्ग के डिजाइन को सफलतापूर्वक तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत उपकरण और प्रणाली के लिए 75% ऑर्डर स्वदेशी फर्मों को दिए जा रहे हैं। हथियार, सेंसर और प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम के साथ P17 फ्रिगेट्स (शिवालिक क्लास) के फॉलो-ऑन हैं। 'दूनागिरी' पूर्ववर्ती 'दूनागिरी', लिएंडर क्लास एएसडब्ल्यू फ्रिगेट का पुनर्जन्म है, जो 05 मई 1977 से 20 अक्टूबर 2010 तक अपनी 33 वर्षों की सेवा में कई चुनौतीपूर्ण संचालन और बहुराष्ट्रीय अभ्यासों में शामिल रहा था।
तीन साल में चौथे फ्रिगेट का लॉंच
P17A प्रोजेक्ट के पहले दो जहाजों को 2019 और 2020 में एमडीएल और जीआरएसई में लॉन्च किया गया था। तीसरा जहाज (उदयगिरी) इस साल की शुरुआत में 17 मई 22 को एमडीएल में लॉन्च किया गया था। इतने कम समय में चौथे जहाज का लॉंच आत्मनिर्भर होती नौसेना की बढ़ती ताकत का प्रमाण है।
आत्मनिर्भर होती नौसेना का प्रतीक
P17A जहाजों को भारतीय नौसेना के नौसेना डिजाइन निदेशालय (DND) द्वारा इन-हाउस डिजाइन किया गया है, जिसने अतीत में स्वदेशी युद्धपोतों के कई वर्ग के डिजाइन को सफलतापूर्वक तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत उपकरण और प्रणाली के लिए 75% ऑर्डर स्वदेशी फर्मों को दिए जा रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।