Coronavirus Cases in India: चौबीस घंटे में सामने आए 74 हजार से अधिक मामले, कुल केस 66 लाख के पार

देश
किशोर जोशी
Updated Oct 05, 2020 | 11:22 IST

Coronavirus Cases: भारत में कोरोना के मामलों में धीरे- धीरे कमी आ रही है, हालांकि इसे एक स्थायी ट्रेंड नहीं कहा जा सकता है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 74 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

India's COVID19 tally crosses 66-lakh mark with a spike of 74,442 new cases reported in last 24 hours.
Covid Cases: चौबीस घंटे में सामने आए 74 हजार से अधिक मामले  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या में हो रही है कमी
  • पिछले चौबीस घंटे के दौरान सामने आए 74 हजार से अधिक केस
  • देश में रिकवरी दर में लगातार हो है सुधार, 84 फीसदी के पार पहुंची ठीक होने की दर

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और यह सिलसिला जारी है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में कुल  74,442 नए मामलों सामने आए हैं जबकि 903 लोगों की इस दौरान मौत भी हुई है। इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 66 लाख को पार कर गई है। अभी तक लगभग 56 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और रिकवरी दल बढ़कर 84.34% पर पहुंच गई है।

9 करोड़ से अधिक टेस्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,34,427 है जबकि 55,86,704 रोगी ठीक हो चुके हैं। वहीं कुल मौत के मामलों की बात करें तो अभी तक  1,02,685 लोगों की मौत हो चुकी हैं और कुल मामलों की संख्या 66,23,816 पर पहुंच गई है।  भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 4 अक्टूबर तक 7,99,82,394 नमूनों का परीक्षण किया गया है जिसमें से 9,89,860 नमूनों का परीक्षण कल किया गया।

बिहार में तीन की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में तीन और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या रविवार को 915 हो गई,वहीं संक्रमण के मामले बढ़कर 18,7951 हो गए। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से गोपालगंज, नालंदा एवं पटना जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 915 हो गयी। ।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर