IRCTC Holi Special Trains, 16 March 2022: जानिए आज कौनसी ट्रेन कब और किस स्थान के लिए करेगी प्रस्थान

IRCTC Holi Special Trains Route, List 16 March 2022: होली के त्योहार के दौरान भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने देश भर में विभिन्न रूटों पर 120 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की। यहां जानिए आज कौन सी ट्रेन किस रूट पर चल रही हैं।

IRCTC Holi Special Trains Route, Full List 16 March 2022 Know which trains to depart today and for which place
होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट  |  तस्वीर साभार: Times Now

IRCTC Holi Special Trains Route, List 16 March 2022: रेल यात्रियों को राहत देते हुए भारतीय रेलवे ने देश के कई हिस्सों से विशेष किराए पर होली सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन विशेष ट्रेनों की बुकिंग पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in पर शुरू हो चुकी है। होली के त्योहार के दौरान भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने देश भर में विभिन्न रूटों पर 120 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की। लेटेस्ट घोषणाओं के अनुसार, ये होली स्पेशल ट्रेनें रोजाना, सप्ताह में दो दिन, सप्ताह में तीन दिन और साप्ताहिक आधार पर चलेंगी। इसके अलावा, रेलवे ने होली के त्योहार के लिए अस्थायी आधार पर कई जोड़ी ट्रेनों की यात्राओं, कुछ के संशोधित समय और कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बों को जोड़ने का भी फैसला किया है। नीचे आप देख सकते हैं 16 मार्च और उससे आगे की तारीखों पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट।

  • 01016 विशेष गाड़ी 16 मार्च व 23 मार्च को दानापुर से 20.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
  • 01016 विशेष गाड़ी 16 मार्च व 23 मार्च को दानापुर से 20.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
  • 01001 त्रि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 7 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया पहुंचेगी।
  • 01002 त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 9 मार्च से 1 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 15.15 बजे बलिया से रवाना होगी और तीसरे दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 09039 मुंबई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल 16 मार्च को मुंबई सेंट्रल से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.25 बजे जयपुर पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल 16 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 09006 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 16 मार्च को भावनगर टर्मिनस से 10.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल 16 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 09006 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस होली स्पेशल अब भावनगर टर्मिनस से 16 मार्च को 10.10 बजे के बजाय 23.45 बजे प्रस्थान कर बांद्रा पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 04066 दिल्ली-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतशक्ति महोत्सव स्पेशल एक्सप्रेस 16, 20 और 21 मार्च को रात 11 बजे दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 03:45 बजे पटना पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 04075 पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति महोत्सव स्पेशल एक्सप्रेस 16, 17, 21 और 22 मार्च को शाम 5:45 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन शाम 6 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
  • 01033 पुणे-दरभंगा (बुध) 30 मार्च तक अधिसूचित अब 11033 के रूप में चलेगी।
  • 01034 दरभंगा-पुणे (शुक्र) 01 अप्रैल तक अधिसूचित अब 11034 के रूप में चलेगी।
  • 01407 पुणे-लखनऊ (मंगल) 29 मार्च तक अधिसूचित अब 11407 के रूप में चलेगी।
  • 01408 लखनऊ-पुणे (गुरु) 31 मार्च तक अधिसूचित अब 11408 के रूप में चलेगी।
  • 02107 एलटीटी-लखनऊ (सोम, बुध, शनि) 30 मार्च तक अधिसूचित अब 12107 के रूप में चलेगी।
  • 02108 लखनऊ-एलटीटी (मंगल, गुरु, सूर्य) 31 मार्च तक अधिसूचित अब 12108 के रूप में चलेगी।
  • 31 मार्च तक अधिसूचित 02165 एलटीटी-गोरखपुर (सोम, गुरु, शुक्र) अब 12165 के रूप में चलेगी
  • 01 अप्रैल तक अधिसूचित 02166 गोरखपुर-एलटीटी (मंगल, शुक्र, शनि) अब 12166 के रूप में चलेगी।
  • 31 मार्च तक अधिसूचित 01079 एलटीटी-गोरखपुर (गुरु) अब 11079 के रूप में चलेगी।
  • 01080 गोरखपुर-एलटीटी (शनि) 02 अप्रैल तक अधिसूचित अब 11080 के रूप में चलेगी।
  • 02101 एलटीटी-शालीमार (सोम, मंगल, शुक्र, शनि) 29 मार्च तक अधिसूचित अब 12101 के रूप में चलेगी।
  • 02102 शालीमार-एलटीटी (सोम, बुध, गुरु, रवि) 31 मार्च तक अधिसूचित अब 12102 के रूप में चलेगी।
  • 01115 पुणे-गोरखपुर (प्रत्येक गुरु) 31 मार्च तक अधिसूचित अब 11037 के रूप में चलेगी।
  • 01116 गोरखपुर-पुणे (प्रत्येक शनिवार) 02 अप्रैल तक अधिसूचित अब 11038 के रूप में चलेगी।
  • 02135 पुणे-बनारस (सोम) 28 मार्च तक अधिसूचित अब 22131 के रूप में चलेगी।
  • 02136 बनारस-पुणे (बुध) 30 मार्च तक अधिसूचित अब 22132 के रूप में चलेगी।
  • 29 मार्च तक अधिसूचित 02099 पुणे-लखनऊ (मंगल) अब 12103 के रूप में चलेगी।
  • 02100 लखनऊ-पुणे (बुध) 30 मार्च तक अधिसूचित अब 12104 के रूप में चलेगी।

होली त्योहार के दौरान ट्रेन यात्रा की योजना बनाने से पहले, रेल यात्रियों को इन विशेष ट्रेनों, उनके समय और टिकट के किराए के बारे में डिटेल जानना होगा। मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, दक्षिण रेलवे, उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे द्वारा होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर