IRCTC Railway Train Cancelled List Today, 15 January 2022: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अधिकांश समय घना कोहरा छाया रहता है। इसका असर ट्रेनों के आवागवम पर पड़ रहा है। जिसके चलते कई ट्रेनें रद्द की गईं हैं। भारतीय रेलवे ने आज (15 जनवरी 2022) को देश भर में 1045 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। 18 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। वहीं 6 ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है। 30 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है।
आज रद्द की गई अधिकांश ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम के बीच चलने वाली हैं, ऐसे में अगर आप आज कहीं ट्रेन से यात्रा की प्लानिंग बना रहे हैं तो ट्रेन कैंसिल भी है इसका पता जरूर लगाएं। इसके लिए आप यहां आसानी पता लगा सकते हैं कौन सी ट्रेन आज रद्द हैं। ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान और कैंसिल ट्रेनों की डिटेल प्राप्त करने के लिए आपको https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप पर जाना होगा।
गौर हो कि अगर आपने IRCTC के जरिये टिकट बुक किया है, तो आपको ई-टिकट रद्द करने की जरूरत नहीं है अगर आपकी ट्रेन रेलवे द्वारा रद्द कर दी गई है तो आपका टिकट ऑटोमेटिक रद्द हो जाएगा और आपको आपके बैंक खाते में कुछ दिनों में पैसे वापस आ जाएंगे। अगर आपने पीआरएस काउंटर से टिकट बुक किया है, तो आपको पीआरएस काउंटर पर जाकर और फॉर्म भरकर टिकट कैंसिल करना होगा और तब पैसे मिलेंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।