IRCTC Railway Train Cancelled List Today, 22 January 2022: पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर जारी है। इस वजह से भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को 434 ट्रेनों को रद्द कर दिया। कई के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसलिए ट्रेन से यात्रा पर निकलने से पहले यह जरूर पता कर लें कि आज आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं है। कैंसिल ट्रेनों का पता कैसे लगाएं यहां आप आसान तरीके से जान सकते हैं।
रेलवे ने आज कौन सी ट्रेनों को रद्द की गई हैं। इसके बारे में जानने के लिए वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप की मदद ले सकते हैं, जहां आपको ट्रेन नंबर डालने पर ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा आप पूरी तरह या आंशिक तौर पर रद्द ट्रेनों की लिस्ट भी देख सकते हैं।
आज 388 ट्रेनों को रद्द किया गया है। 04 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है और 05 ट्रेनों का रूट बदला गया है। यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि कैंसिल, रिशिड्यूल और रूट चेंज से जुड़ी जानकारी लगातार अपडेट होती रहती है और इसलिए इस संख्या में बदलाव भी हो सकता है। सही जानकारी के लिए वेबसाइट जरूर देखें।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।