क्या इस दफा बंगाल हार रही है टीएमसी, प्रशांत किशोर की चैट लीक होने के बाद बीजेपी का दावा

देश
ललित राय
Updated Apr 10, 2021 | 10:19 IST

क्या बंगाल में टीएमसी इस दफा सरकार नहीं बना पाएगी। दरअसल यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि क्योंकि प्रशांत किशोर की ऑडियो चैट का हवाला देकर बीजेपी दावा कर रही है।

क्या इस दफा बंगाल हार रही है टीएमसी, प्रशांत किशोर की चैट लीक होने के बाद बीजेपी का दावा
प्रशांत किशोर की चैट हुई लीक 

कोलकाता। क्या इस दफा बंगाल में टीएमसी का जादू नहीं चल रहा। जिस तरह से मतदाता अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान कर रहे हैं वो सत्ता विरोधी लहर है। क्या ममता का तीसरी बार सीएम बनने का सपना टूट जाएदा। दरअसल यह कुछ सवाल हैं जिसके संकेत ममता बनर्जी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर के चैट से पता चलते हैं। उस चैट तो बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने शेयर किए हैं। लेकिन प्रशांत किशोर ने चेतावनी दी है कि वो पूरी ऑडियो को साझा करे। 

अमित मालवीय का ट्वीट

अमित मालवीय, प्रशांत किशोर की चैट का जिक्र करते हुए कहते हैं कि मोदी, बंगाल में बेहद लोकप्रिय हैं इसमें किसी तरह का संदेह नहीं, वो पूरे देश के लिए कल्ट हैं, इस समय टीएमसी के विरोध में लहर, ध्रूवीकरण वास्तविकता है, इसके साथ ही एससी वोट बीजेपी के पक्ष में जा रहा है इसके साथ ही बीजेपी को इलेक्शन मशीनरी का भी फायदा मिल रहा है।

राजीब बैनर्जी का ट्वीट
डोमजुर से बीजेपी उम्मीदवार और कभी ममता के खास रहे राजीब बैनर्जी का कहना है कि प्रशांत किशोर की रणनीति यहां फेल है। टीएमसी यहां पूरी तरह खत्म हो चुकी है। बंगाल में सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी की ही रणनीति काम करेगी। 

प्रशांत किशोर का ट्वीट
प्रशांत किशोर कहते हैं कि उन्हें खुशी है कि बीजेपी मेरे क्लबहाउस चैट को अपने नेताओं के शब्दों से अधिक गंभीरता से ले रही है। बातचीत के हिस्से के चयनात्मक उपयोग पर, उन्हें पूरी बातचीत जारी करने का आग्रह करें: प्रशांत किशोर ने लीक हुए ऑडियो पर एएनआई से कहा, जहां वह बंगाल के चुनाव से संबंधित चीजों के बीच "मोदी, ममता समान रूप से लोकप्रिय" कह रहे हैं

बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि प्रशांत किशोर भी मानते हैं कि ममता बनर्जी की तुलना में मोदी जी बेहतर है और उनकी अगुवाई में ही सोनार बांग्ला बनेगा। सच तो यह है कि वो लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए टीएमसी से जुड़े हुए हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर