बाघमुंडी (पुरुलिया) : पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। पुरुलिया के बाघमुंडी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राज्य के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की115 योजनाएं लेकर आए जबकि ममता बनर्जी ने अपने शासनकाल में 115 घोटालों को अंजाम दिया। शाह ने कहा, 'ममता दीदी आपको पीने के लिए फ्लूराइड मिला पेयजल देती हैं। आप एक बार दीदी को यहां से बाहर कर देंगे तो भाजपा की सरकार स्वच्छ पेयजल के लिए 10,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी।'
रोजगार के लिए एनडीए की सरकार बनाएं-शाह
ममता पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि कम्यूनिस्टों ने यहां पर उद्योग धंधे नहीं लगने दिए। इसके बाद दीदी ने उन्हें यहां से बाहर निकाल दिया। चाहे लेफ्ट हो या टीएमसी दोनों ने युवाओं को रोजगार नहीं दिए। यदि आपको रोजगार चाहिए तो आपको एनडीए की सरकार बनानी होगी।
ममता पर 115 घोटाले करने का आरोप
शाह ने आगे कहा, 'राज्य के विकास के लिए पीएम मोदी 115 योजनाएं लेकर आए लेकिन राज्य में इन योजनाओं को लागू नहीं किया गया। जबकि ममता बनर्जी ने अपने शासनकाल में 115 घोटाले किए। राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर किसानों के खातों में सीधे 18,000 रुपए भेजे जाएंगे।' रैली में भाजपा नेता ने आदिवासी लोगों के लिए काम करने का वादा किया। उन्होंने कहा, 'हमने आदिवासी समाज के विकास लिए एक बोर्ड बनाने का फैसला किया है। सरकार ने इस क्षेत्र को रेलवे से जोड़ने के लिए भी काम शुरू किया है।'
सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण
उन्होंने आगे कहा, 'भाजपा की सरकार बनने पर बंगाल की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर एकलव्य मॉडल का एक स्कूल होगा। राज्य में महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन मुफ्त किया जाएगा।' पश्चिम बंगाल में इस बार आठ चरणों में मतदान हो रहे हैं। पहले चरण के लिए मतदान 27 मार्च को होगा। राज्य में इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा और टीएमसी के बीच है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।