जगदीश टाइटलर पर फिर मचा बवाल, दिल्ली कांग्रेस के मंच पर आए नजर 

देश
गौरव श्रीवास्तव
गौरव श्रीवास्तव | कॉरेस्पोंडेंट
Updated Nov 01, 2021 | 17:43 IST

कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में उनकी नियुक्ति पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं टाइटलर इस सबसे बेफ्रिक नजर आ रहे हैं।

Jagdish Tytler Update
बताते हैं कि सिख विरोधी दंगों में कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर की संदिग्ध भूमिका थी 

Jagdish Tytler Cotrovercy: सिख दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर को कांग्रेस की कमिटी में शामिल किए जाने पर विवाद अभी थमा नहीं था अब सोमवार को टाइटलर कांग्रेस के मंच पर भी नज़र आए। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर में आज 'सदस्यता अभियान' की शुरुआत हुई, इसी कार्यक्रम के मंच पर दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार के साथ जगदीश टाइटलर भी नज़र आए।

टाइटल को स्थायी सदस्य मनोनीत किए जाने पर हुए विवाद के सवाल पर जब दिल्ली के प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'सबसे ज्यादा सम्मान अपराधियों को बीजेपी ने दिया है, किसानों पर जीप चलाने वाले वालों को पद देते हैं और हम पर सवाल उठा रहे हैं, जिसको भी सदस्य बनाया गया है वो नियम के तहत है सभी पूर्व सांसद को मेंबर बनाया जाता है कोई सजा नहीं हुई है और पूरा मामला साफ है, जिनके खुद के घर शीशे के होते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं मारते हैं।'

कौन हैं जगदीश टाइटलर?

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में सिख विरोधी दंगे फैले थे इन दंगों में कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर की संदिग्ध भूमिका थी। इसको लेकर हुई जांच में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट लगा दी थी। हालांकि इस दंगे में अपने पति को खोने वाली लखविंदर कौर की याचिका पर दिल्ली की एक अदालत ने सारी क्लोजर रिपोर्ट खारिज कर दी थी। 

बीजेपी और अकाली दल के आरोपों पर हमने जब जगदीश टाइटलर से पूछा तो उनका जवाब था कि सारे आरोप राजनीतिक हैं, सीबीआई मुझे क्लीनचिट दे चुकी है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर