नई दिल्ली: राजस्थान के तीन रेलवे स्टेशनों को रेलवे के स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान दिया गया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को रेल स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी की। इसमें जयपुर, जोधपुर और दुर्गापुरा 720 स्टेशनों में से शीर्ष तीन रैंकिंग वाले रेलवे स्टेशन हैं। 109 उपनगरीय स्टेशनों में अंधेरी, विरार और नायगांव रेलवे स्टेशन शीर्ष तीन पर हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे शीर्ष तीन रेलवे क्षेत्र हैं।
रेलवे 2016 से सालाना 407 प्रमुख स्टेशनों की थर्ड पार्टी ऑडिट और स्वच्छता रैंकिंग का आयोजन कर रहा है। इस साल सर्वेक्षण में 720 स्टेशनों को शामिल किया गया था और उपनगरीय स्टेशनों को भी पहली बार शामिल किया गया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।