नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के नागगढ़-चिम्मेर इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि एनकाउंटर में 3 आतंकियों को मार दिया गया है। इस एनकाउंटर में 3 जवान भी घायल हुए हैं। हथियारों और गोला-बारूद सहित घटती सामग्री बरामद हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।
जम्मू और कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया, 'गोलीबारी के दौरान सेना के तीन जवान घायल हो गए और उन्हें सेना के अस्पताल में पहुंचाया गया। मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के हैं और कथित रूप से एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर हैं जिसे आईईडी विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है। वह पाकिस्तानी हैंडलर से निर्देश ले रहा था और हाल के दिनों में सुरक्षा बलों के खिलाफ बड़ी संख्या में हमलों के लिए जिम्मेदार था। वह कथित तौर पर 3-4 मुठभेड़ों से बचने में सक्षम रहा।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।