श्रीनगर : आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने मंगलवार को शोपियां के सुगन इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है। कश्मीर जोन की पुलिस ने अपने एक ट्वीट में बताया कि सुगान गांव में आंतकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मंगलवार शाम अपना तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन वे तैयार नहीं हुए।
नूनार जिले के गांदरबल में आतंकियों ने एक भाजपा कार्यकर्ता को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाकर्मी की मुस्तैदी की वजह से आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। सुरक्षाकर्मी ने एक आतंकी को मार गिराया जबकि एक सुरक्षाकर्मी की जान गई। गत सोमवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी की। इस घटना में दो जवान शहीद हो गए जबकि तीन अन्य घायल हुए।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौगाम क्षेत्र में सीआरपीएफ पर हुए हमले के बारे में जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, ‘हमने उन आतंकवादियों की पहचान कर ली है जिनका इस हमले के पीछे हाथ है। वे लश्कर के आतंकवादी हैं और उनका अगुवा सैफुल्ला है। हम अपना काम कर रह हैं और शीघ्र ही उनका सफाया होगा।’ उन्होंने कहा, 'दो आतंकवादी स्कूटर से, बड़ी संभावना है कि पाम्पोर तरफ से आए और उन्होंने एके राइफल से अंधाधुंध गोलियां चलायीं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।