Jammu Kashmir: श्रीनगर के ईदगाह इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबल के कर्मियों पर एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने ये जानकारी दी। श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘आतंकवादियों ने अली जान रोड, ईदगाह पर सुरक्षा बलों की ओर एक ग्रेनेड फेंका।’’ पुलिस ने कहा कि विस्फोट में सीआरपीएफ के एक जवान को मामूली चोट आई है।
श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का जवान घायल
उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के शिविर पर दो आतंकवादियों द्वारा तड़के किए गए हमले में चार जवानों के मारे जाने के दो दिन बाद ग्रेनेड हमला हुआ है।
Jammu Kashmir: बांदीपोरा में आतंकियों की नापाक हरकत, एक और प्रवासी मजदूर की हत्या की
अनंतनाग जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के हमले में एक पुलिसकर्मी हुआ था घायल
इससे पहले शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाकर्मियों की एक टीम पर आतंकवादियों के हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस/सीआरपीएफ की संयुक्त नाका टीम पर गोलियां चलाई। पुलिस ने कहा कि हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।