कुपवाड़ा: जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में सेना ने एक बार फिर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। घुसपैठ की कोशिश में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है और ऑपरेशन जारी है। सेना ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। खबर के मुताबिक सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी यहां घुसपैठ की कोशिश में जुटे हुए हैं तभी सुरक्षाबलों ने अपना अभियान शुरू करते हुए घेराबंदी शुरू कर दी। इस दौरान आतंकियों की तरफ से फायरिंग का जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और एक आतंकी को ढेर कर दिया। खबर अपडेट किए जाने तक मुठभेड़ जारी है।
इससे पहले पुलिस ने गुरुवार को ही लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति और चार आतंकवादियों की गिरफ्तारी की थी। पुलिस ने दावा किया है कि जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में शराब की एक दुकान पर ग्रेनेड हमले का मामला सुलझा लिया गया है। गिरफ्तार आतंकवादियों के पास से पांच पिस्तौल और 23 ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। मंगलवार को बुर्का पहने आतंकवादी और उसके साथी ने शराब की दुकान पर ग्रेनेड से हमला किया था जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गयी थी जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे।
Jammu Kashmir: पुलिस ने लश्कर के 4 आतंकियों समेत 5 को किया अरेस्ट, कई हथियार और गोला बारूद बरामद
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।