श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हमले से जुड़े आखिरी जिंदा बचे आतंकी के भी खात्मे की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अनंतनाग में 30 दिसंबर को हुई मुठभेड़ में जो आतंकी मारे गए थे, उनमें से एक का चेहरा जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर समीर डार से मिलता-जुलता है। हालांकि इसकी पुष्टि के लिए आतंकी का DNA टेस्ट कराया जाएगा।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद से ही सुरक्षा बल और जांच एजेंसियां इस मामले से जुड़ी एक-एक गुत्थी को सुलझाने में लगी थी। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर समीर डार का नाम भी सामने आया था, जो मामले में आखिरी जिंदा आतंकी माना जाता है। लेकिन अब पुलिस का कहना है कि गुरुवार को मुठभेड़ में जिन आतंकियों की जान गई थी, उनमें एक का चेहरा समीर डार से मिलता है।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने शनिवार को कहा कि अनंतनाग मुठभेड़ में जो तीन आतंकी मारे गए, उनमें से एक की तस्वीर पुलवामा के लेथपुरा में हुए आतंकी हमले में शामिल आखिरी जीवित आतंकी से मिलती-जुलती है। इसलिए उसकी DNA जांच कराई जाएगी।
श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, जैश-ए-मोहम्मद से एक का है संबंध
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अनंतनाग मुठभेड़ में 30 दिसंबर को मारे गए आतंकवादियों में से एक की तस्वीर जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर समीर डार से मेल खाती है जो लेथपुरा, पुलवामा आतंकवादी हमले में शामिल अंतिम जीवित आतंकवादी था। डीएनए जांच कराई जाएगी।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।