नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार, 22 मार्च) जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है, जो सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। इसका उद्देश्य कोरोना वायरस के तेजी से हो रहे प्रसार को रोकना है। देश में शनिवार मध्यरात्रि तक कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 315 हो गई है। ऐसे में 'जनता कर्फ्यू' की सफलता और भी आवश्यक हो गई है।
किन बातों का करना है पालन
जनता कर्फ्यू के दौरान आपको कई बातों का पालन करना है, जिसकी अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में की थी। इसे 5 प्रमुख बिंदुओं में समझा जा सकता है :
क्या है टाइमिंग
जनता कर्फ्यू सुबह 7 से शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात 9 बजे तक लोगों से इसका अनुपालन करने की अपील की है। इस दौरान केवल पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ और सफाईकर्मी ही घर से निकल सकते हैं, क्योंकि खुद प्रधानमंत्री ने कहा है कि पीएम मोदी ने कहा है कि इन लोगों पर बड़ी जिम्मेदारी है और उनका घर से निकलना जरूरी है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।