रांची: झारखंड के जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके क्षेत्र की सड़कें फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के गाल से भी ज्यादा चिकनी बनेंगी। रघुवर दास की पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि भाजपा के शासन में ऐसी सड़कें कभी नहीं बनी होंगी। उन्होंने 15 सड़कों के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया है।
एक वीडियो जारी करते हुए इरफान अंसारी ने कहा, ' 'मैंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कह कर अपने क्षेत्र में 14 सड़कें पास कराई हैं, जिसे सीएम ने मान लिया है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि 14 महत्वपूर्ण सड़कें हैं। फिल्म अदाकार जो कंगना रनौत है, उनकी गाल से भी चिकनी सड़कें मैं बनाने जा रहा हूं। हमारे आदिवासी बच्चे उससे चलेंगे, युवा वर्ग उससे चलेगा, व्यवसायी उससे चलेंगे। चकाचक सड़कें बनेंगी। ये काम इरफान अंसारी का है। मैं फिर से..'
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने राज्य को लूटने का काम किया है। डॉ. इरफान अंसारी ने आगे कहा कि धूल के कारण लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए उन्होंने तय किया था कि जब भी उनकी सरकार बनेगी, वह मूल निवासियों के लिए विकास कार्य करेंगे। उन्होंने कहा, 'अब हेमंत सोरेन सरकार में मुझे 14 सड़कों की मंजूरी मिल गई है. अब सड़कों का टेंडर हो गया है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।'
गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी कई साल पहले बिहार की सड़कों को बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी के गालों जैसा बनाने का दावा किया था। उनके इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।