नई दिल्ली : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार शाम को हुई हिंसा से तनाव बना हुआ है। इस हिंसा में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए। इस हिंसा की चौतरफा निंदा की जा रही है। जेएनयू में रविवार को उस समय हिंसा भड़क गई जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला किर दिया। इन्होंने परिसर में जमकर तोड़फोड़ मचाई और काफी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष सहित कम से कम 30 लोग घायल हो गए जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। सोमवार सुबह 34 छात्र एम्स से डिस्चार्ज कर दिए गए। इस हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक से बात की और मंत्रालय ने उनसे रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली पुलिस ने दंगा करने और संपति को नुकसान पहुंचाने के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने सभी छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
कल दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंसा के खिलाफ मुंबई के कार्टर रोड पर आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, तापसी पन्नू, ज़ोया अख्तर, दीया मिर्ज़ा, राहुल बोस। एबीवीपी के सदस्य मुंबई ks हुतात्मा चौक पर जेएनयू हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
JNU हिंसा के विरोध में देशभर में प्रदर्शन, मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान कुछ आपत्तिजनक पोस्टर भी दिखे जिनमें 'फ्री कश्मीर' लिखा गया गया था।
JNU के रजिस्ट्रार और उप कुलपति ने आज सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया। एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल में 35 छात्रों का मेडिकल पूरा हो चुका है। जेएनयू हिंसा का मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया। पुलिस छात्रों से बात करेगी और सबूत इकट्ठा करना शुरू करेगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।