सूरतगढ़ (राजस्थान) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को सांप्रदायिक झड़पों को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। भाजपा अध्यक्ष ने सीएम गहलोत की तुलना रोम के शासक नीरो से भी की। नड्डा ने आरोप लगाया कि ईद से पहले जब राज्य में सांप्रदायिक झड़प शुरू हुई तो मुख्यमंत्री अपना जन्मदिन मना रहे थे। उन्होंने कहा, 'यदि मैं आज राजस्थान के बारे में बात करूं, तो इस पर बात करना अच्छा महसूस नहीं होता और जब हम समाचार पत्रों को खोलते हैं तो हमें करौली, जोधपुर और जयपुर जैसी घटनाएं पढ़ने और देखने को मिलती हैं। एक तरफ आप कहते हैं कि हमारी सरकार जिम्मेदार और जवाबदेह है तो दूसरी ओर जब जोधपुर में लोग सड़क पर थे तो गहलोत साहब अपना जन्मदिन मना रहे थे। रोम जब जल रहा था तो नीरो बंसी बजा रहा था।'
बीकानेर में पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
नड्डा ने यह बात श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ डिवीजन के बीकानेर में पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। नड्डा ने सवाल किया कि जोधपुर हिंसा के बाद क्या मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी नहीं बनती कि वह अपने गृह नगर का दौरा करें और पीड़ितों से मिलें? नड्डा ने कहा, 'क्या अशोक गहलोत को जोधपुर नहीं जाना चाहिए था जो कि उनका गृह नगर है। यहां सांप्रदायिक झड़पें हो रही थीं? आपको वहां जाना चाहिए था लेकिन आप नहीं गए। यह बताता है कि आप राजस्थान के लोगों को कितना चाहते हैं।'
राजस्थान के सूरतगढ़ में जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, गहलोत सरकार पर साधा निशाना
केंद्र की योजनाओं का जिक्र किया
केंद्र की भाजपा सरकार की उज्ज्वला जैसी कल्याणाकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 'क्या आपने गहलोत को बुनियादी मुद्दों बोलते देखा है? वह दंगों, जाति, समुदाय और समाज को बांटने के बारे में बात करते हैं। हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के बारे में बात करते हैं।'
दो दिनों के राजस्थान दौरे पर हैं नड्डा
भाजपा अध्यक्ष दो दिनों के अपने राजस्थान दौरे पर हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव अगले साल 2023 में होने हैं लेकिन भाजपा अभी से अपनी तैयारी में जुट गई है। नड्डा वर्चुअल रूप से राज्य में 10 जिला कार्यालयों का उद्घाटन एवं चार जिला कार्यलयों का भूमि पूजन करेंगे। राजस्थान में पिछले दो महीने से सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं लगातार हो रही हैं। मंगलवार को भीलवाड़ा में एक युवक की हत्या के बाद तनाव फैल गया। इस घटना के बाद अगले 24 घंटे के लिए भीलवाड़ा में इंटरनेट सेवा पर रोक लगानी पड़ी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।