Coronavirus: सावधान! अगर बरत रहे हैं लापरवाही तो हो जाएं सतर्क, डरा रही है कोरोना की यह रफ्तार

देश
किशोर जोशी
Updated Mar 06, 2021 | 10:14 IST

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी आती हुई दिख रही है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 18 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

Jump in India's daily Covid-19 count, 18,327 new infections in the last 24 hours
रहें सावधान और सतर्क, क्योंकि डरा रही है कोरोना की यह रफ्तार 
मुख्य बातें
  • देश में कोविड-19 के 18,327 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,92,088 हुई
  • बीते चौबीस घंटे के दौरान कोरोना वायरस की वजह से हुई 108 लोगों की मौत
  • अभी तक देश में 1,94,97,704 लोगों को लग चुकी है कोविड की वैक्सीन

नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान के बीच देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी देखी जा रही है। महाराष्ट्र में तो कोरोना बेकाबू होता हुआ दिख रह है। बीते चौबीस घंटे के दौरान देश में कोरोना के 18 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले इससे ज्यादा मामले  28 जनवरी को दर्ज किए गए थे और तब कोरोना के एक दिन में 18 हजार 555 मामले आए थे।

18 हजार से अधिक मामले

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 'भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 18,327 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,11,92,088 हो गई है। बीते चौबीस घंटे के दौरान 108 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,656 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,80,304 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,54,128 हो गई है।' वहीं देश में अभी तक कुल 1,94,97,704 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

22 करोड़ से अधिक सैंपल की जांच

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, '5 मार्च तक कुल 22 करोड़, 6 लाख, 92 हजार 677 सैंपल की जांच की गई है। कुछ राज्य ऐसे हैं जहां से लगातार मामले बढ़कर सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में सक्रिय मामलों में बढोत्तरी देखी जा रही है। 

महाराष्ट्र में डरा रही है रफ्तार

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,216 नये मामले दर्ज किये गये, जो पिछले लगभग पांच महीनों में एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में इस महामारी के मामलों की कुल संख्या 21,98,399 पर पहुंच गई है। राज्य में 17 अक्टूबर, 2020 के बाद ऐसा पहली बार है कि एक दिन में मामलों की संख्या दस हजार से अधिक दर्ज की गई है। नागपुर में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर नागपुर नगर निगम (एनएमसी) ने विभिन्न गतिविधियों और प्रतिष्ठानों पर लागू पाबंदियों को शुक्रवार को 14 मार्च तक बढ़ा दिया।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर