ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में भारी चूक, उनकी सिक्योरिटी के वजाय पुलिस ने किया किसी और गाड़ी को एस्कॉर्ट

बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है दिल्ली वह सड़क मार्ग से ग्वालियर पहुंचे तो रास्ते में ये घटना सामने आई है।

Jyotiraditya Scindia's security lapses, covering another vehicle for 8 km, 14 policemen suspended
ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में चूका का मामला 
मुख्य बातें
  • सुरक्षा में ऐसी चूक मुरैना और ग्वालियर की फॉलो टीम में आपसी सामंजस्य नहीं होने से आई
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया को सरकार की ओर से जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की गई है
  • वाहन में सवार पुलिसकर्मियों की लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि 14 पुलिसकर्मी सस्पेंड हो गए

Jyotiraditya Scindia Security News सड़क मार्ग से दिल्ली से ग्वालियर आ रहे राज्यसभा सांसद और बीजेपी के दिग्गज नेता ज्योतिराज सिंधिया की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है पायलट वाहन में बैठे पुलिसकर्मी सांसद के वाहन की जगह उसी रंग की ही दूसरी गाड़ी को सुरक्षा देने में लग गए थे।

आठ किलोमीटर आगे चलने के बाद उसे पता चला कि जिस गाड़ी को सुरक्षा दे रहे हैं, वह ज्योतिरादित्य सिंधिया की नहीं है। हालांकि पायलट वाहन में बैठे पुलिसकर्मियों को जब इसका एहसास हुआ तो सिंधिया की गाड़ी काफी आगे निकल गई थी। वाहन में सवार पुलिसकर्मियों की लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि 14 पुलिसकर्मी सस्पेंड हो गए।

गौर हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को सरकार की ओर से जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की गई है मुरैना-ग्वालियर बॉर्डर पर ग्वालियर की पायलट गाड़ी को सांसद सिंधिया को फॉलो करते हुए जय विलास पैलेस ले जाना था। 

उसी कलर की दूसरी गाड़ी को पायलट वाहन फॉलो करने लगे

पायलट वाहन में सवार पुलिसकर्मिंयों को कुछ गलतफहमी हो गई। गलतफहमी में सिंधिया के वाहन की जगह वहां से गुजरने वाली उसी कलर की दूसरी गाड़ी को पायलट वाहन फॉलो करने लगा।

चूक मुरैना और ग्वालियर की फॉलो टीम में आपसी सामंजस्य नहीं होने के कारण

इसके बाद जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला हजीरा थाने से गुजरा तो फिर हजीरा थाने की पुलिस ने सांसद सिंधिया को जयविलास पैलेस तक फॉलो करते हुए सुरक्षित छोड़ा है बताया जा रहा है कि सुरक्षा में ऐसी चूक मुरैना और ग्वालियर की फॉलो टीम में आपसी सामंजस्य नहीं होने के कारण हुई है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर