चेन्नई : तमिलनाडु में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होना है, जिसके लिए लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। राज्य में होने वाले चुनाव से पहले अभिनेता से नेता बने कमल हासन भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच टि्वटर पर उनके एक पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस ने इसके लिए कमल हासन की आलोचना की है तो सोशल मीडिया पर कई अन्य इंटरनेट यूजर्स ने भी इसे लेकर सवाल उठाए हैं।
कमल हासन ने फूड बैंक इंडिया की संस्थापक स्नेहा मोहनदास का एक ट्वीट व वीडियो शेयर करते हुए अपना यह पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, 'आपकी सुरक्षा और सशक्तीकरण के लिए गरिमा और संतुलन महत्वपूर्ण है। उपरोक्त गुणों के साथ, आपकी आत्मरक्षा अहिंसक बन सकती है। जब अहिंसा, हिंसा से मिलती है, तो कोई मुकाबला नहीं होता; स्पष्ट रूप से अपराधी बेनकाब हो जाता है। आपका आत्मविश्वास पेपर स्प्रे से अधिक नुकसान कर सकता है।'
तमिलनाडु महिला कांग्रेस से जुड़ीं लक्ष्मी रामचंद्रन ने इसके लिए कमल हासन की आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आप क्या कह रहे हैं, सर? मैं खुद को और प्रियजनों को किसी अपराधी/हत्यारे/बलात्कारी द्वारा नुकसान पहुंचाने से बचाने के लिए कुछ भी करूंगी। डिग्निटी माय फुट!'
यहां उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं। महिला वोटर्स को लुभाने के लिए कमल हासन ने घरेलू कामकाज करने वाली महिलाओं को मेहनताना देने की बात भी कही है। अब महिलाओं को लेकर किए गए इस नए ट्वीट को लेकर विपक्षी नेताओं ने उन पर निशाना साधा है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।