नई दिल्ली : कंगना रनौत और महराष्ट्र की शिवसेना के बीच लड़ाई अब राजनीतिक रंग ले चुकी है। गुरुवार को ही केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मुंबई में कंगना के आवास पर उनसे मुलाकात की इसके अलावा ये भी खबरें आई कि कंगना की मां को बीजेपी की तरफ से पार्टी में शामिल होने का ऑफर मिला है। हालांकि कंगना की तरफ से इस खबर को खारिज कर दिया गया था।
आपको बता दें कि हाल ही में शिवसेना नेताओं की तरफ से मिल रही 'धमकी' को देखते हुए कंगना रनौत को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। कंगना रनौत नौ सितंबर को मुंबई पहुंची जहां एयरपोर्ट से मुंबई स्थित उनके आवास तक करनी सेना के कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें सुरक्षा प्रदान की।।
इसके अलावा मनाली स्थित उनके आवास पर भी सुरक्षा कमांडो तैनात किए गए थे। उनके घर के पास पहले कुल्लू पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की इसके बाद 11 सदस्यीय सिक्योरिटी टीम ने कंगना के घर पर मोर्चा संभाला। कंगना रनौत को सुरक्षा प्रदान किया जाने वाला मामला भी अब तूल पकड़ने लगा है।
कांग्रेस नेता उदित राज ने कंगना रनौत को सुरक्षा प्रदान किए जाने के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'कंगना रनौत को सुरक्षा दी क्योंकि वो ठाकुर जाति की हैं। दलित पिड़िता कुलदीप सेंगर से बचने के लिए खुद और परिवार के लिए सुरक्षा माँगती रही, नही दिया और अंत में सभी की हत्या करवा दिया।' यहां देखिए उनका ये ट्वीट-
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार के नियंत्रण वाली बीएमसी ने बुधवार सुबह कंगना के बांद्रा स्थित बंगले पर ‘अवैध निर्माण’ को गिराने की कार्रवाई शुरू की थी। हालांकि इसके कुछ ही देर बाद अदालत से कंगना को राहत मिल गयी थी और बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी गयी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।