Kanwar Yatra Advisory 2022: कांवड़ यात्रा 2022 पर निकलने से पहले कुछ जरूरी बातें, जिनने जानना भक्तों के लिए बेहद जरूरी है। इनमें रजिस्ट्रेशन से लेकर रूट मैप और एंट्री प्वॉइंट सरीखी चीजें शामिल हैं। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने वहां जाने वाले कांवड़ियों से सुविधा के लिए पुलिस सिटीजन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराने की भी अपील की है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह अनिवार्य नहीं है। यह सुविधा केवल कांवड़ियों के लिए ही है।
उनके मुताबिक, "इन सबका आपको बहुत फायदा होगा। यात्रा के दौरान बहुत से लोगों के साथी बिछड़ जाते हैं या कोई घटना हो जाती है। अगर आप पंजीकृत होंगे तो हमारे लिए आपकी गाड़ी या घरवालों को तलाशना बहुत आसान होगा। ऐसे में मेरी अपील है कि पंजीकरण जरूर करें। अब तक चार-पांच हजार लोग वेबसाइट पर पंजीकरण करा चुके हैं।"
"कावड़िए जरूर करा लें रजिस्ट्रेशन"
उत्तराखंड पुलिस की ओर से सलाह दी गई है कि कांवड़ यात्रा 2022 पर उत्तराखंड जा रहे श्रद्धालु यात्रा से पहले अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें। यह काम उन्हें राज्य की पुलिस के बनाए पोर्टल- policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad पर जाकर करना होगा। अगर वे इस पर रजिस्ट्रेशन के बगैर कावड़ मेला 2022 में जाएंगे तो उन्हें यात्रा असुविधा हो सकती है।
पंजीकरण करना है बेहद सरल
दिल्ली में कौन-कौन से होंगे प्रमुख एंट्री प्वॉइंट?
इस बीच, ईस्ट दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने गुरुवार को समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "कावड़ यात्रा को लेकर हमारे गाज़ीपुर बॉर्डर, महाराजपुर बॉर्डर और हिंडन कैनाल प्रमुख एंट्री प्वॉइंट हैं। यहां से हमारा जो रूट है उस पर सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गई है। कांवड़ियों के लिए 16 कैंप लगाए हैं, जिनके साथ बैठक हो गई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।