बेंगलुरु: कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए, कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया है जिसके तहत 20 अगस्त तक सभी मुहर्रम जुलूसों (Muharram processions) पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। राज्य सरकार के आदेश में कहा गया है, '12 अगस्त से 20 अगस्त तक सभी प्रकार के जुलूसों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आलम / पांजा और ताजियाथ को बिना छुए दूर से देखा जा सकता है।
सख्ती से हो कोविड नियमों का पालन
प्रार्थना कक्षों में मास्क पहनना अनिवार्य है। कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए सभी नमाज मस्जिदों में होनी चाहिए। मुहर्रम के अवसर पर मस्जिद को छोड़कर, सामुदायिक हॉल, खुले मैदान, शादी महल आदि में सामूहिक प्रार्थना सभा की अनुमति नहीं है।' राज्य सरकार के इस आदेश के मुताबिक, कब्रिस्तान में कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाना चाहिए।
10 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति अपने घरों में नमाज अदा करें। राज्य सरकार ने गणेश चतुर्थी के लिए भी इसी तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। राज्य सरकार ने गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए पंडाल लगाने पर रोक लगा दी है।
गणेश चतुर्थी के लिए भी गाइडलाइंस
सरकार के आदेश में कहा गया है, 'गणेश चतुर्थी के लिए कोई पंडाल नहीं लगाया जाएगा। इसे सरल तरीके से मनाया जाना है। गणेश मूर्ति को लाने और उसके विसर्जन समय जुलूस/मनोरंजन कार्यक्रम के दौरान कोविड नियमों का पूरा पालन होना चाहिए। गणेश गौरी मूर्तियों को केवल निर्दिष्ट स्थानों में ही विसर्जित किया जाना चाहिए। जो मंदिर गणेश चतुर्थी उत्सव मना रहे हैं, उन्हें हर रोज ठीक से साफ किया जाना चाहिए। भक्तों को सैनिटाइज़र का उपयोग करने के बाद अनुमति दी जानी चाहिए और मंदिर प्रशासन को थर्मल जाँच की व्यवस्था करनी चाहिए।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।