Karnataka Hijab Row : कर्नाटक हिजाब विवाद पर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा है कि प्रांत और धर्म के नाम पर देश को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे हालात बनाए जा रहे हैं कि समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) समय की मांग बन गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ खास वर्ग के लोगों ने देश का कानून तय करना शुरू कर दिया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas naqvi)ने कांग्रेस (Congress)पर निशाना साधा। नकवी ने कहा कि यूनिफॉर्म पर कांग्रेस गुमराह कर रही है।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिजाब विवाद
कर्नाटक का हिजाब विवाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)पहुंच गया है। इस मामले की सुनवाई 14 फरवरी से अब कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) की बड़ी बेंच करेगी। इससे पहले हाई कोर्ट ने अपने फैसले में गुरुवार को कहा कि उसका फैसला आने तक स्कूलों में कोई भी धार्मिक कपड़े पहनकर नहीं आएगा। हाई कोर्ट की बड़ी बेंच 14 फरवरी से इस मामले की सुनवाई करने वाली है। इस बीच, हाई कोर्ट के इस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई गई। शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को इस अर्जी पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई हाई कोर्ट पहले ही कर रहा है ऐसे में उसे दखल देने की जरूरत नहीं है।
'कुछ लोग देश का कानून तय करना चाहते हैं'
गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, 'प्रान्त और धर्म के नाम पर देश को कोने-कोने से तोड़ने का प्रयास प्रतिदिन किया जा रहा है। हालात ऐसे बनाए जा रहे हैं कि समान नागरिक संहिता (uniform civil code) समय की मांग बन गई है। अब कुछ खास वर्ग के लोग ने देश का कानून तय करना शुरू कर दिया है।'
Hijab Row: हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार
मुस्लिम लड़कियों को मदरसे में धकेलने की साजिश-नकवी
केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा, 'यूनिफॉर्म पर कांग्रेस लोगों को गुमराह करती है। इसके बाद पाकिस्तान से प्रोपगैंडा शुरू होता है। यह शुद्ध रूप से तालिबानी मानसिकता का प्रतीक है। यह मुस्लिम लड़कियों को मुख्य धारा की पढ़ाई से निकालकर मदरसों में डालने की साजिश है। हिजाब पर राजनीति करने वाले ये लोग तीन तलाक कानून का विरोध कर चुके हैं। इन्होंने हज यात्रा पर भी सवाल किए। इनकी साजिश से हमें होशियार रहना है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।