Hubli Blast: कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर धमाका, 1 व्यक्ति घायल, छानबीन शुरू

देश
Updated Oct 21, 2019 | 15:21 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hubli (Karnataka) Blast Today: कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर धमाके की खबर सामने आ रही है। धमाके में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। आरपीएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।

hubli blast
हुबली धमाका  |  तस्वीर साभार: ANI

नई दिल्ली : कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर एक बम धमाके की खबर सामने आ रही है। धमाका इतना जोरदार था कि स्टेशन का एक हिस्सा बेहद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर सामने आ रही है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की छानबीन कर रही है।

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर एक बॉक्स लेकर जा रहा था जो अचानक से ब्लास्ट हो गया। वहीं ये भी दावा किया जा रहा है रेलवे स्टेशन पर लावारिक पड़े एक काले बैग से ये ब्लास्ट हुआ है। 

मौके पर बम निरोधक टीम डॉग स्क्वाड के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है और छानबीन कर रही है। अधिकारी धमाके के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। 

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर