Kartarpur corridor inauguration, इस्लामाबाद/नई दिल्ली : गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज (शनिवार, 9 नवंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर देश को समर्पित किया। यह कॉरिडोर पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले में स्थित करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत में पंजाब के गुरदासपुर जिला स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ेगा। करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को सिख श्रद्धालु गुरु नानक देव की कर्मस्थली के रूप में देखते हैं, जहां उन्होंने अपने जीवन के अंतिम तकरीबन 17-18 साल बिताए थे।
इसके उद्घाटन के बाद सिख श्रद्धालु गुरुद्वारा दरबार साहिब में खुला दर्शन कर सकेंगे। इससे पहले उन्हें करतारपुर साहिब पहुंचने के लिए वीजा लेकर तकरीबन 125 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती थी और जो लोग वहां नहीं पहुंच पाते थे वे दूरबीन के जरिये गुरुद्वारा दरबार साहिब का दर्शन करते थे, जो पाकिस्तान के साथ लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगाया गया है। इसे भारत पाकिस्तान संबंधों को पटरी पर लाने की दिशा महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है।
Kartarpur corridor inauguration:
इससे पहले उन्हें करतारपुर साहिब पहुंचने के लिए वीजा लेकर तकरीबन 125 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती थी और जो लोग वहां नहीं पहुंच पाते थे वे दूरबीन के जरिये गुरुद्वारा दरबार साहिब का दर्शन करते थे, जो पाकिस्तान के साथ लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगाया गया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।