Kartarpur corridor inauguration: करतारपुर कॉरिडोर देश को समर्पित, पीएम मोदी ने इमरान खान को दिया धन्‍यवाद

देश
श्वेता कुमारी
Updated Nov 09, 2019 | 15:04 IST

Inauguration of Kartarpur corridor: करतारपुर कॉरिडोर से पहले पहले जत्‍थे में 575 श्रद्धालु पाकिस्‍तान के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब जाएंगे, जिनमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी शामिल हैं।

Kartarpur corridor inauguration today Live Updates, Sikh's Historic Gurdwara Darbar Sahib Path opening by PM Modi Imran Khan
पीएम मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर देश को समर्पित किया  |  तस्वीर साभार: ANI

Kartarpur corridor inauguration, इस्‍लामाबाद/नई दिल्‍ली : गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्‍य में आज (शनिवार, 9 नवंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर देश को समर्पित किया। यह कॉरिडोर पाकिस्‍तान में पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले में स्थित करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत में पंजाब के गुरदासपुर जिला स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ेगा। करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को सिख श्रद्धालु गुरु नानक देव की कर्मस्‍थली के रूप में देखते हैं, जहां उन्‍होंने अपने जीवन के अंतिम तकरीबन 17-18 साल बिताए थे।

इसके उद्घाटन के बाद सिख श्रद्धालु गुरुद्वारा दरबार साहिब में खुला दर्शन कर सकेंगे। इससे पहले उन्‍हें करतारपुर साहिब पहुंचने के लिए वीजा लेकर तकरीबन 125 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती थी और जो लोग वहां नहीं पहुंच पाते थे वे दूरबीन के जरिये गुरुद्वारा दरबार साहिब का दर्शन करते थे, जो पाकिस्‍तान के साथ लगने वाली अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर लगाया गया है। इसे भारत पाकिस्‍तान संबंधों को पटरी पर लाने की दिशा महत्‍वपूर्ण कदम बताया जा रहा है।

Kartarpur corridor inauguration:

  • एकीकृत जांच चौकी के उद्घाटन अवसर पर मिले पीएम मोदी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह। 

  • पीएम मोदी ने डेरा बाबा नानक में एकीकृत जांच चौकी का उद्घाटन किया।

  • पंजाब में पीएम मोदी, मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह और अन्‍य नेताओं ने गुरदासपुर के डेरा बाबा नाक गुरुद्वारा में 'लंगर' का प्रसाद लिया।
  • पीएम मोदी ने सुल्तानपुर लोधी को हैरिटेज टाउन बनाने की बात भी कही। उन्‍होंने कहा कि यहां इस दिशा में काम चल रहा है। हैरिजेट कॉम्प्लैक्स, म्यूजियम, ऑडिटोरियम जैसे कई काम यहां पूरे हो चुके हैं या फिर जल्द पूरे होने वाले हैं।
  • पीएम मोदी ने सिखों की भावनाओं का सम्‍मान करते हुए करतारपुर कॉरिडोर खोलने पर सहमति जताने के लिए पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का आभार जताया।
  • उन्होंने सीख दी कि सच्चाई व ईमानदारी से किए गए विकास से हमेशा तरक्की और समृद्धि के रास्ते खुलते हैं। उन्होंने सीख दी है कि धन तो आता जाता रहेगा पर सच्चे मूल्य हमेशा रहते हैं।
  • पीएम मोदी ने कहा कि गुरु नानक देव जी सिर्फ सिख पंथ की या भारत की ही धरोहर नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणा पुंज हैं। गुरु नानक देव एक गुरु होने के साथ-साथ एक विचार हैं, जीवन का आधार हैं।

  • पीएम मोदी ने कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश-उत्सव से पहले, इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट, करतारपुर साहिब कॉरिडोर का खुलना, हम सभी के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है। इस कॉरिडोर के बनने के बाद, अब गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन आसान हो जाएंगे।
  • पीएम मोदी ने कहा कि वह आज देश को करतारपुर साहिब कॉरिडोर समर्पित कर रहे हैं। उन्‍होंने देश-दुनिया के सिख भाई-बहनों को बधाई दी।
  • पीएम मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे हैं।
  • गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्‍सव के अवसर पर पीएम मोदी ने 550 रुपये का सिक्‍का जारी किया।
  • भारत से सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्‍था करतारपुर कॉरिडोर के जरिये पाकिस्‍तान पहुंचा।

  • डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा में पीएम मोदी के साथ गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद सनी देओल, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल भी मौजूद हैं।
  • कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एकीकृत जांच चौकी पहुंचे।

  • पीएम मोदी पंजाब के गुरदासपुर जिला स्थित डेरा बाबा नानक पहुंचे, जहां उनकी राज्य के पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात हुई।

  • पाकिस्‍तान के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब पहुंचने के लिए सिख श्रद्धालु 'जीरो प्‍वाइंट' पर पहुंचने लगे हैं।
  • करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने पंजाब के सुल्‍तानपुर लोधी स्थित बेर साहिब गुरुद्वारा में मत्‍था टेका।

  • करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी पंजाब पहुंच गए हैं। सुल्‍तानपुर लोधी में पंजाब के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उनका स्‍वागत किया।

  • पहले जत्‍थे में 575 श्रद्धालु जाएंगे, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हैं। ये शनिवार सुबह रवाना होंगे और शाम तक लौट आएंगे।
  • करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी पाकिस्‍तान जाएंगे, जिसके लिए उन्‍हें अनुमति मिल गई है। उन्‍हें तीसरी बार विदेश मंत्रालय को खत लिखे जाने के बाद यह अनुमति मिली।
  • करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि 9 और 12 नवंबर को करतारपुर साहिब की यात्रा करने वाले भारतीय श्रद्धालुओं से 20 डालर की सर्विस फीस नहीं वसूली जाएगी।
  • लगभग 4.5 किलोमीटर लंबे नवनिर्मित कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी सुल्तानपुर लोधी में बेर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे।
  • पीएम मोदी यात्री टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे जिसे एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) भी कहा जाएगा। करतारपुर कॉरिडोर से जाने के लिए  श्रद्धालु यहीं से मंजूरी प्राप्त करेंगे।

  • सभी सुव‍िधाओं से लैस यात्री टर्मिनल भवन का निर्माण 18 एकड़ भूमि पर किया गया है। इसकी डिजाइनिंग सिख धर्म के प्रतीक माने जाने वाले 'खंडा' से प्रेरित है।
  • यह पूरी तरह वातानुकूलित है, हवाई अड्डे की तरह दिखती है, जिसमें एक दिन में करीब 5000 तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 50 से अधिक आव्रजन काउंटर होंगे।
  • यात्री टर्मिनल में वाशरूम, बच्चों की देखभाल के लिए स्थान, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, प्रार्थना कक्ष समेत अनेक सुविधाएं होंगी। इस जगह 300 फुट ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है।

इससे पहले उन्‍हें करतारपुर साहिब पहुंचने के लिए वीजा लेकर तकरीबन 125 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती थी और जो लोग वहां नहीं पहुंच पाते थे वे दूरबीन के जरिये गुरुद्वारा दरबार साहिब का दर्शन करते थे, जो पाकिस्‍तान के साथ लगने वाली अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर लगाया गया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर