Kedarnath Yatra News: बाबा भोलेनाथ की नगरी केदारघाटी में फिर से श्रद्धालुओं की चहल पहल देखने को मिल रही है, जून में मानसून के आगमन के साथ यात्रा की रफ्तार में कमी आ गई थी, जो एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है। अब तक कुल 10.60 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके है और यात्रा के मिजाज को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये संख्या जल्दी ही 11 लाख के आंकड़े को भी पार कर लेगी।
केदारनाथ यात्रा को सुगम बनाने के लिए 9 हेलीकॉप्टर कंपनियां अपनी सेवाएं दे रही है, लेकिन घाटी में मौसम खराब होने के चलते अधिकतर कंपनियों ने अपनी सेवा कुछ समय के लिए बंद कर दी थी, जो अब बारिश कम होने के साथ ही वापस घाटी में अपनी सेवाएं वापस शुरु करने लगी है। अभी तक कुल तीन हेली कंपनियां यात्रियों को अपनी सेवाएं दे रही है, जिसमें हिमालयन हेली पहले से ही संचालित है और क्रिस्टल और चिप्सन एविएशन बारिश कम होने के बाद उड़ाने भर रही है। बाकी बची हेली कंपनियां भी 10 सितंबर तक यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी।
केदारनाथ के अलावा बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री भी तीर्थ यात्रियों से गुलजार हुआ है, प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। बद्रीनाथ में अब तक 11.37 लाख से अधिक तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके है, वही गंगोत्री में लगभग 4.90 लाख और यमुनोत्री में 3.77 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।
उत्तराखंड की आर्थिक विकास की रीढ़ कहे जाने वाली चारधाम यात्रा यहां के लोगों के लिए आय का एक प्रमुख साधन है। कोरोना काल में यात्रा पूरी तरह संचालित न होने से स्थानीय लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ था, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं की संख्या को देखकर लोगों में उत्साह है और यात्रा के इस महत्वपूर्ण चरण में सभी को बेहतर रोजगार की उम्मीद है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरोना काल में यात्रा प्रभावित होने से उन्हे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा है, इस बार यात्रा पूरी चलने की उम्मीद है जिससे उनके व्यवयास में हुए नुकसान की कुछ भरपाई हो सकेगी।
केदारनाथ में जब हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार होते बाल-बाल बचा, अटकी सवारियों की जान-Video
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।