ज्ञानवापी फैसले से नाराज बाबरी पैरोकार हाजी महबूब के विवादित बोल,कहा-अयोध्या पर रहे खामोश, ज्ञानवापी पर गलत हुआ तो होगा खून-खराबा 

काशी के ज्ञानवापी मामले को लेकर जिला की अदालत में फैसला आने के बाद अयोध्या की बाबरी मस्जिद के पैरोकार हाजी महबूब का विवादित बयान सामने आया है।

Babri Masjid advocate Haji Mehboob
वाराणसी में जिला अदालत ने श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद केस में अहम फैसला सुनाया है 

Babri advocate Haji Mehboob on Gyanvapi case: अयोध्या मंदिर मस्जिद विवाद के पैरोकार रहे हाजी महबूब ने चेतावनी दी है कि अगर अयोध्या की तरह काशी में कुछ हुआ तो सही नहीं होगा हाजी महबूब ने चेतावनी देते हुए कहा कि आरएसएस के साथ मिलकर हुकूमत अगर सब कुछ गलत करेगी, तो अब देश में खून खराबा के अलावा और कुछ नहीं है।

गौर हो कि उत्तर प्रदेश की वाराणसी में जिला अदालत ने श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद केस में अहम फैसला सुनाया जिसके बाद एक तरफ हिंदू पक्ष  खुशियां मना रहा है वहीं दूसरे पक्ष के लोग इस पूरे मामले को स्वीकार नहीं कर रहे हैं और उनकी प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।

'काशी में जो हो रहा है वह गलत हो रहा है'

हाजी महबूब ने कहा कि, 'काशी में जो हो रहा है वह गलत हो रहा है। वह मस्जिद है और कयामत तक रहेगी। अयोध्या का मामला दूसरी तरीके से था और उसे खामोशी से इसलिए सुन लिया कि अदालत का मामला खत्म हो जाएगा, अब अगर काशी में ऐसा हुआ तो बहुत बुरा होगा, हम लोग इस फैसले को लेकर ऊपर की अदालत में जाएंगे'

Gyanvapi Mosque ही नहीं...देश के इन मंदिर-मस्जिदों को लेकर भी है विवाद

हाजी महबूब रामजन्म भूमि विवाद में बाबरी मस्जिद की तरफ से पैरोकार थे

हाजी महबूब अपने विवादित बयानों को लेकर जाने जाते हैं गौर हो कि हाजी महबूब रामजन्म भूमि विवाद में बाबरी मस्जिद की तरफ से पैरोकार थे लंबी अदालती लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद पर ऐतिहासिक फैसला दिया था अब राम जन्मभूमि पर रामलला के दिव्य और भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। 


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर