कासरगोड : केरल के कासरगोड में टाटा समूह द्वारा निर्मित 551 बिस्तरों का बहुप्रतीक्षित अस्पताल आज (बुधवार, 28 अक्टूबर) से खुलने जा रहा है। राज्य सरकार ने अस्पताल के लिए 191 स्टाफ की भर्ती करने की व्यवस्था की है। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अस्पताल में सभी तरह के उपचार की व्यवस्था की गई है।
इस अस्पताल का निर्माण टाटा समूह ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) पहल के तौर पर किया है। पांच महीने के भीतर 60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह अस्पताल 9 सितंबर को राज्य सरकार को सौंप दिया गया था, जिसे अब आज से खोला जाना है।
केरल में इस अस्पताल को खोलने में देरी को लेकर विरोध-प्रदर्शन भी हुए। सरकार ने इसे खोलने की बजाय एक जिला अस्पताल को कोविड केंद्र में बदल दिया था। कासरगोड के सांसद राजामोहन उन्नीथन ने चेतावनी भी दी कि अगर अस्पताल को जनता के लिए नहीं खोला गया तो 1 नवंबर से वह भूख हड़ताल पर चले जाएंगे।
अस्पताल निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और राजस्व मंत्री ई चंद्रशेखरन ने अप्रैल में की थी। इसका निर्माण प्रीफैब्रिकेशन तकनीकी के आधार पर किया गया है। इसमें बने हुए स्ट्रक्चर को निर्माण की जगह पर जोड़ा जाता है।
इस बहुप्रतीक्षित अस्पताल में 100 आइसोलेशन बेड और 10 आईसीयू का इंतजाम भी किया गया है। इस बीच, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3.09 लाख हो गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, फिलहाल 2,83,150 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 21,587 विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।